New Delhi, 7 अक्टूबर . दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली एवं देश की जनता ने आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को अपने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन एवं 2013 विधानसभा चुनाव लड़ते समय दिखाए Political आदर्शों को पूरी तरह त्यागते हुए देखा.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त आप Government को ही नहीं, खुद अरविंद केजरीवाल को भी चुनाव हराकर दिल्ली की जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल किया था. शराब घोटाले सहित अनेक घोटालों ने अरविंद केजरीवाल Government की हार की पृष्ठभूमि तैयार की, लेकिन इसमें सबसे बड़ी भूमिका केजरीवाल द्वारा कोविड काल में अनैतिक रूप से बनाए शीशमहल बंगले की रही.
शीशमहल बंगले के निर्माण एवं शराब घोटाले ने जनता के सामने एक सवाल खड़ा कर दिया था कि क्या यह वही अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने 2013 के चुनाव से पहले एफिडेविट देकर वादा किया था कि सत्ता में आए तो बंगला या गाड़ी नहीं लेंगे और कहा था जिस विधायक या मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगेगा, उसे विधानसभा से बाहर कर देंगे.
केजरीवाल के शीशमहल निर्माण एवं शराब घोटाले से त्रस्त दिल्ली की जनता ने 8 फरवरी 2025 को उन्हें दिल्ली की सत्ता से बेदखल कर दिया, पर विडंबना देखिए कि दिल्ली के Chief Minister के नाते हथियाए शीशमहल से बेदखल होने के ठीक आठ माह बाद केजरीवाल ने Tuesday यानी 7 अक्टूबर को ‘आप’ मुखिया होने का दांव चलकर दिल्ली के सबसे बड़े बंगलों में से एक 95 लोधी एस्टेट खुद को आवंटित करवा लिया.
दिल्ली की जनता द्वारा शीशमहल से निकाले जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार एक एकड़ का Governmentी बंगला लेकर आज अपनी हठधर्मी तो पूरी कर ली, लेकिन उन्होंने जनता की निगाह में अपनी बचीखुची Political साख भी खो दी है.
दिल्ली एवं देश की जनता यह देखकर स्तब्ध है कि जो केजरीवाल 2013 में एफिडेविट देकर Governmentी घर न लेने का वादा करते थे, वे आज बंगले के लिए इतने दिवाने हो गए कि न्यायालय में ‘आप’ मुखिया होने का एफिडेविट देकर एकड़ से भी बड़ा बंगला ले लिया.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि शीशमहल ने केजरीवाल को दिल्ली की सत्ता से बेदखल करवाया और 95 लोधी एस्टेट जैसा बड़ा बंगला लेना उनकी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खोने का कारण बनेगा.
–
डीकेपी
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां