Top News
Next Story
Newszop

वाराणसी : मां गंगा की आरती में शामिल हुए अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी

Send Push

वाराणसी, 15 अक्टूबर . अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी मंगलवार को धर्मनगरी काशी के दौरे पर थे जहां वह अपने परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए.

अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी अपने परिवार के साथ काशी दौरे पर दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे. यहां वह विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने तस्वीरें भी लीं. अमेरिकी राजदूत का यह दूसरा काशी दौरा था. उनके आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ‘गंगा सेवा निधि’ के अध्यक्ष ने अंगवस्त्र और प्रसाद देकर उनका स्वागत किया.

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में लिखा, “हम सभी को जोड़ने वाले आध्यात्मिक बंधनों की एक शक्तिशाली याद दिलाने के लिए ‘गंगा सेवा निधि’ को धन्यवाद. वाराणसी न केवल एक पवित्र भारतीय स्थान है, बल्कि यह सभी मानवीय अनुभवों के लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है.”

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि गंगा सेवा निधि की तरफ से होने वाली दैनिक आरती में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी आए थे. वह अपने पूरे परिवार के साथ मां गंगा की आरती में सम्मिलित हुए. आरती देखकर वह काफी भावविभोर और प्रसन्न नजर आए.

गार्सेटी ने बताया कि 1986 में वह पहली बार काशी आए थे और उसके बाद उनको अब यहां पर आने का सौभाग्य मिला. काशी से उनका बहुत ही पुराना नाता रहा है.

एससीएच/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now