नई दिल्ली, 20 अप्रैल . दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को 1,111 जीपीएस युक्त पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली में जल आपूर्ति को पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य टैंकर माफिया को खत्म कर हर घर तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाना है. यह आयोजन दिल्ली के विकास और जल संकट के समाधान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा मकसद केवल हंगामा खड़ा करना नहीं, बल्कि दिल्ली की सूरत बदलना है. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली के सांसद, विधायक, पार्षद और अधिकारी एकजुट होकर विकास के लिए काम कर रहे हैं.”
उन्होंने पिछले 27 सालों के ‘दुख के वनवास’ को समाप्त करने का संकल्प दोहराया. गुप्ता ने बताया कि सरकार के गठन के 60 दिनों में ही टैंकर माफिया को खत्म करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए प्रत्येक टैंकर में जीपीएस सिस्टम और कमांड सेंटर की व्यवस्था की गई है, ताकि पानी की आपूर्ति की निगरानी हो सके.
उन्होंने कहा, “हर टैंकर की निगरानी जनता स्वयं करेगी. हमारी सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम कर रही है. न पानी की लीकेज होगी, न भ्रष्टाचार की.”
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि टैंकर अस्थायी समाधान हैं. सरकार का मुख्य लक्ष्य योजनाबद्ध तरीके से टाउन प्लानिंग के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाना है. इसके लिए जल विभाग के लिए 9,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जिसमें 150 करोड़ रुपये स्मार्ट मीटर और स्काडा सिस्टम के लिए आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा, दिल्ली की सूख चुकी जल संरचनाओं को पुनर्जनन, पाइपलाइन बिछाने, नालों की री-मॉडलिंग और डी-सिल्टिंग जैसे कार्यों के लिए भी फंड आवंटित किए गए हैं.
गुप्ता ने कहा, “फंड की कमी से कोई भी काम रुकेगा नहीं. हम डिजिटल दिल्ली के सपने को हर विभाग में लागू करेंगे.”
कार्यक्रम में मौजूद सांसदों, मंत्रियों और अधिकारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करने का वादा किया.
मुख्यमंत्री ने पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सांसद और स्थानीय प्रतिनिधियों के बीच तालमेल की कमी थी, जिसके कारण श्रेय लेने की होड़ रहती थी. लेकिन अब सभी एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल दिल्लीवासियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है. जीपीएस युक्त टैंकरों और पारदर्शी व्यवस्था के साथ सरकार जल संकट को खत्म करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
दिल्ली : प्रवेश वर्मा ने तिमारपुर ऑक्सीडेशन पॉन्ड का किया निरीक्षण, पूर्व की 'आप' सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
सांस्थानिक लीग फाइनल: मुकाबला जोश और अनुभव का
उत्तर प्रदेश में नारी सुरक्षा को संबल देंगे 'सखी निवास', नौ जिलों में जल्द स्थापित होंगे आवासीय केंद्र
यूक्रेन ने एक हजार से अधिक बार 'ईस्टर युद्धविराम' तोड़ा : रूस
'पीएम जन औषधि' केंद्र से सस्ते दरों पर मिल रही हैं दवाइयां, लाभार्थियों ने पीएम मोदी का जताया आभार