Mumbai , 2 अक्टूबर . Mumbai की पवई Police ने अवैध रूप से रह रही 9 विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है. ये सभी महिलाएं युगांडा और केन्या की नागरिक हैं, जिनके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी. Police ने इन्हें पवई इलाके में की गई एक विशेष छापेमारी के दौरान पकड़ा.
Police के मुताबिक, पवई क्षेत्र में लंबे समय से नाइजीरियाई और अन्य विदेशी नागरिकों की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर 1 अक्टूबर को होटल ड्रीम इन प्राइम (एकेडमी स्कूल, मरोल के पास) पर छापेमारी की गई, जहां ये महिलाएं ठहरी हुई थीं. जांच में सामने आया कि सभी के वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी, इसके बावजूद वे Mumbai में रह रही थीं.
गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान नामुंगे ग्लोरिया (22), नाबीसुबी एस्थर (20), कुरिया सुसान वाम्बुयी (33), एनजेरी बेथ (28), बेरे सेलेस्टाइन (28), मिवाडे मिरे सोविन्या (24), न्गुकु जॉयस वानजिरु (33), नुगेरा सारा चाजिको (28) और मेसडिंच नेली चेपकोरोरिया (27) के रूप में हुई.
इन महिलाओं को महिला Police इकाई ने हिरासत में लिया और अब उनके खिलाफ डिपोर्टेशन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. Police अधिकारियों का कहना है कि ये महिलाएं अपनी पहचान छिपाकर शहर में रह रही थीं.
इसके अलावा, पवई Police ने उस होटल प्रबंधक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जिसने बिना वैध दस्तावेज़ों की जांच किए इन विदेशी नागरिकों को ठहराया था. Mumbai Police ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
इससे पहले, दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिला की ऑपरेशन सेल की टीम ने 29 सितंबर को दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी पिछले दो वर्षों से बिना वैध वीजा और दस्तावेजों के India में रह रहे थे. सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एफआरआरओ (फरेनर्स रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस) दिल्ली की मदद से दोनों के खिलाफ डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू की गई.
–
पीएसके
You may also like
IND vs WI, Highlights: जबरदस्त बैटिंग के बाद टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया
एचपीजेड क्रिप्टोकरेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने दिल्ली समेत कई शहरों में की छापेमारी, पांच गिरफ्तार
मलेशिया दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, टिटिवांगसा पार्क में प्रवासी भारतीयों के साथ साइकिलिंग की
Toll Tax: फास्टैग के अभाव में नहीं देना पड़ेगा दोगुना शुल्क, 15 नवंबर से लागू होने जा रहा है नया नियम
PM Modi On Karpoori Thakur: 'बिहार के लोग सतर्क रहें…कुछ लोग कर्पूरी ठाकुर की जन नायक की उपाधि चुराने की कोशिश में', जानिए पीएम मोदी ने ये कहकर किस पर साधा निशाना?