नागपुर, 2 अक्टूबर . विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में ईरानी कप का मुकाबला विदर्भ ऑफ इंडिया के बीच खेला जा रहा है. दूसरे दिन की समाप्ति पर रेस्ट ऑफ इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए थे. रेस्ट ऑफ इंडिया विदर्भ से पहली पारी के आधार पर अभी भी 200 रन पीछे है.
रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए पारी की शुरुआत अभिमन्यु ईश्वरन और आर्यन जुयाल ने की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. जुयाल 23 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए यश धुल भी 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसी बीच ईश्वरन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक पूरा करने के ठीक बाद वह 112 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हो गए. ऋतुराज गायकवाड़ 9 और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 1 रन बनाकर आउट हुए. खेल समाप्ति के समय कप्तान रजत पाटीदार 42 और मानव सुधार 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
विदर्भ के लिए पार्थ रेखडे ने 2, हर्ष दुबे-दर्शन नालकंडे और यश ठाकरे ने 1-1 विकेट लिए.
इससे पहले विदर्भ की पहली पारी 342 रन पर समाप्त हुई. विदर्भ ने दूसरे दिन का खेल 5 विकेट पर 280 रन से शुरू किया था. अथर्व तायडे ने 118 और यश ठाकुर ने 4 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. विदर्भ ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 342 रन पर सिमट गई. अथर्व तायडे 143 रन बनाकर सारांश जैन की गेंद पर बोल्ड हुए. पारी की शुरुआत करने आए तायडे नौंवे विकेट के रूप में आउट हुए. यश ठाकुर ने 11 रन बनाए. दर्शन नालकंडे ने 20 रन बनाए. पहले दिन यश राठौड़ ने 91 रन की पारी खेली थी.
रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए मानव सुथार और आकाश दीप ने 3-3, सारांश जैन ने 2, अंशुल कंबोज और गुरनुर बरार ने 1-1 विकेट लिए.
–
पीएके
You may also like
Rajasthan: जूली ने अब इस बात के लिए की भजनलाल सरकार की निंदा, बोल दी है इतनी बड़ी बात
डायबिटिक मरीजों के लिए वरदान है ये` खास जूस, नहीं खानी पड़ेगी शुगर की गोली
अहमदाबाद टेस्ट: कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे सिराज और बुमराह, 162 रन पर पूरी टीम को भेजा पैवेलियन
भारत और चीन के बीच फिर शुरु होगी सीधी उड़ान सेवा, इस विवाद ने खराब किए थे रिश्ते
यहां स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति` कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?