New Delhi, 25 सितंबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने Thursday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए घोषणा की कि पार्टी आज से ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान की शुरुआत कर रही है. यह अभियान India के पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, यानी 25 दिसंबर, तक चलेगा.
अरुण सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों से आग्रह किया है कि आप जो भी खरीदें, वह India में बनी हो और जिसमें हमारे देशवासियों का पसीना शामिल हो. Prime Minister Narendra Modi के आह्वान पर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशभर के कार्यकर्ताओं को व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया है, ताकि जन-जन को ‘स्वदेशी अभियान’ से जोड़कर इसे एक राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन बनाया जा सके.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने 2047 तक विकसित India बनाने का संकल्प लिया है और इसका रास्ता आत्मनिर्भर India से होकर गुजरता है. जो सामान India में बना है, जिसमें हमारे देश के बेटे-बेटियों का पसीना है, वही स्वदेशी है. हमें उसे प्राथमिकता देनी चाहिए. स्वदेशी का अर्थ बहिष्कार नहीं है, बल्कि भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देना है. इस अभियान के दौरान लोगों को ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. हर घर पर स्वदेशी का स्टीकर लगाया जाएगा और लोगों से आग्रह किया जाएगा कि वे Prime Minister के संदेश को अपनाएं. दुकानदारों से भी अपील की जाएगी कि वे स्थानीय और स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा दें.
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें मेले, प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिताएं शामिल होंगी. 500 स्वदेशी रथ और 1 हजार मेलों के जरिए अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके अलावा, लोगों से संकल्प पत्र भी भरवाए जाएंगे कि वे स्वदेशी उत्पादों का ही उपयोग करेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई विदेशी कंपनी India में उत्पादन कर रही है तो उसे भी स्वदेशी माना जाएगा, क्योंकि इसमें India की श्रमशक्ति और संसाधनों का योगदान है.
अरुण सिंह ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र के स्तर पर 10 सदस्यों की समिति बनाई गई है, जबकि जिला स्तर पर 5 सदस्यों की समितियां गठित की गई हैं. ये समितियां अभियान की गतिविधियों का संचालन और मॉनिटरिंग करेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव और मोहल्लों तक पहुंचेंगे.
अभियान के महत्व पर जोर देते हुए अरुण सिंह ने आगे कहा कि विकसित India का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक स्वदेशी से जुड़ेगा. यह सिर्फ आर्थिक स्वतंत्रता का नहीं बल्कि राष्ट्रीय गौरव और आत्मनिर्भरता का मार्ग है.
–
पीएसके/जीकेटी
You may also like
रोहित शर्मा की तो गई, पर सूर्यकुमार यादव की टी20 कप्तानी से खतरा टला? अजीत अगरकर के इस बयान से समझिए
फिलिस्तीनी अथॉरिटी के प्रमुख ने 'गाजा डील की प्रगति' को बताया 'रचनात्मक'
PNB FD Scheme: घर बैठे कमाएं शानदार रिटर्न
सांप के साथ खिलवाड़: एक खतरनाक वीडियो जो आपको चौंका देगा
जुबिन गर्ग की मौत: सिंगापुर में जहर देने का आरोप, जांच जारी