चेन्नई, 29 अक्टूबर . मौसम विभाग ने Wednesday सुबह तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के लिए ताजा रिपोर्ट जारी की. क्षेत्र में चक्रवात ‘मोंथा’ के कमजोर पड़ने से बारिश का असर बना हुआ है.
तमिलनाडु के कई हिस्सों में रात में हल्की बारिश दर्ज हुई. लेकिन, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश नहीं हुई. सबसे ज्यादा गर्मी टोंडी में महसूस हुई, जहां पारा 34.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. वहीं, मैदानी इलाकों में करूर परमथी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
रिपोर्ट के अनुसार, Wednesday सुबह 8:30 बजे तक तमिलनाडु के कई इलाकों में रात भर हल्की फुहारें पड़ीं. ‘मोंथा’ का मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच नरसापुर के पास Tuesday रात 11:30 से 12:30 बजे के बीच लैंडफॉल हुआ. इसकी वजह से तमिलनाडु में बारिश का सिलसिला बना हुआ है.
अरब सागर में एक अलग निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है, जो Mumbai से 410 किलोमीटर दूर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यह अगले 36 घंटों में उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ेगा.
आने वाले सात दिनों तक क्षेत्र में मौसम नम और बादलयुक्त रहेगा. Thursday को कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा. 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम फुहारें पड़ने की संभावना है. आसमान पर बादल छाए रहेंगे, जिससे उमस बढ़ सकती है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि गरज-चमक के दौरान खुले स्थानों से दूर रहें. किसानों को खेतों में पानी जमा होने से बचाना चाहिए. मछुआरों को अभी समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like

मां-बेटीˈ एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा﹒

अगरˈ इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं﹒

मात्रˈ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒

च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 30 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय




