New Delhi, 15 सितंबर . दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में छात्रों का चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है. इसी क्रम में Monday को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में पहुंचे थे. यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद किया. इस संवाद का उद्देश्य एनएसयूआई के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाना था.
गौरतलब है कि 18 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव होने हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पायलट ने नार्थ कैंपस स्थित मिरांडा हाउस कॉलेज, कैंपस लॉ सेंटर (सीएलसी) और हिन्दू कॉलेज का दौरा किया.
यहां छात्रों से संवाद करते हुए सचिन पायलट ने आगामी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डीयूएसयू) चुनाव के मुद्दों पर बात की. इसके बाद उन्होंने एनएसयूआई उम्मीदवारों की जीत को लेकर पूरा विश्वास व्यक्त किया.
सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय हमारे देश के सबसे महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों में से एक है. यहां एनएसयूआई के सभी चारों उम्मीदवार छात्रों के समर्थन और विश्वास से निश्चित रूप से जीतेंगे. डीयू के छात्र बदलाव चाहते हैं. छात्र केंद्र और राज्य Governmentों की असफलताओं से वाकिफ हैं. वे हमारी विचारधारा और विजन पर भरोसा करते हैं और यह परिणामों में भी दिखाई देगा.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट का दौरा एनएसयूआई पैनल के व्यापक जनसंपर्क अभियान का हिस्सा था. एनएसयूआई के मुताबिक, इसका उद्देश्य छात्रों से संवाद स्थापित करना और छात्र राजनीति को मजबूत बनाना है.
इस दौरान एनएसयूआई ने कहा कि वे एक प्रगतिशील, समावेशी और छात्र-सहायक वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई और भाजपा समर्थित छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच है. एनएसयूआई ने अध्यक्ष पर एक छात्रा जोश्लिन नंदिता चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने आर्यन मान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
–
जीसीबी/एसके
You may also like
नवनियुक्त जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष को जोरदार स्वागत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हुआ जबलपुर अल्प प्रवास
मप्रः पेंच नेशनल पार्क देश में सबसे अधिक खुरयुक्त वन्यजीव घनत्व वाला टाइगर रिजर्व
राजगढ़ः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्लीनिकों पर लगाया ताला
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे` तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम