Top News
Next Story
Newszop

जोधपुर में पुलिस शहीद पर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, शहीदों को दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'

Send Push

जोधपुर, 21 अक्टूबर . राजस्थान के जोधपुर में सोमवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. इस दौरान रक्तदान शिविर और पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.

जोधपुर के रातानाडा स्थित पुलिस लाइन में आयोज‍ित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में पुलिस जवानों ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने कहा कि हम शहीद दिवस पर शहीदों को याद करने के साथ-साथ उनकी वीरांगनाओं को भी याद करते हैं.

कार्यक्रम में शहीद ताराचंद सहारण पर पुष्प चक्र चढ़ाए गए. इसके अलावा पुलिस लाइन स्थित डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जो सोमवार को पूरे दिन चलेगा. इसमें पुलिस बल के जवानों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस लाइन स्थित परिसर में पौधारोपण किया.

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही देश की सुदूर सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए सभी बलों का आभार भी जताया.

उन्होंने नई दिल्ली में पुलिस मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं. आज देश के विभिन्न इलाकों और जगहों पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अलग-अलग बलों के जवानों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं. मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां आकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि देने का मुझे मौका मिला. यही हमारे जवान कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर किबिथू तक फैली हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं.”

एससीएच/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now