मुजफ्फरनगर, 3 अक्टूबर ). उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में Friday देर रात परसोली के जंगल में हुई मुठभेड़ में Police ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश मेहताब को ढेर कर दिया. दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक सब-इंस्पेक्टर और एक constable भी घायल हो गए.
घायल Policeकर्मियों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मेहताब का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में Police ने घंटों जंगल में कांबिंग की.
मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के जोला रोड का है. Police को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि एक लाख के इनामी बदमाश मेहताब और उसका साथी बाइक से आ रहे हैं. सूचना पर बुढ़ाना थाने की Police टीम ने परसोली जंगल के पास घेराबंदी की. जैसे ही बाइक सवार दो बदमाश नहर पटरी पर पहुंचे, Police ने उन्हें सरेंडर करने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने Police पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई. इस दौरान चौकी इंचार्ज ललित कसाना (सब-इंस्पेक्टर) और constable अली को गोली लग गई. उधर, मेहताब को भी Police की गोली लग गई, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा. उसे बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मेहताब के शव के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, 9 एमएम की पिस्टल, एक .38 बोर का रिवॉल्वर और कारतूस बरामद किए गए. इसके अलावा, 14 सितंबर 2025 को बुढ़ाना के सर्राफा व्यापारी नेमचंद वर्मा और उनके पोते शिवम से लूटी गई लगभग डेढ़ किलो चांदी, तीन तोला सोना और 4 हजार रुपये बरामद किए गए.
लूट के दौरान बदमाशों ने शिवम पर चाकू से हमला कर घायल किया था और उसे ईख के खेत में बांध दिया था. इस घटना के बाद मेहताब पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
वरिष्ठ Police अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया और बताया कि मेहताब शामली जिले के रसूलपुर सोंटा का निवासी था. उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर समेत आसपास के जिलों में लूट, डकैती, हत्या और रंगदारी जैसे 18 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे. वह लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और इलाके में दहशत का पर्याय था.
एसएसपी ने कहा कि मेहताब सर्राफा लूटकांड का मुख्य आरोपी था, जिसके गिरोह ने करीब 10 लाख रुपए के जेवरात लूटे थे. बरामद किए हथियारों में एक Governmentी .38 बोर रिवॉल्वर भी शामिल है, जो संभवतः चोरी की गई होगी.
मुठभेड़ की सूचना पर एसपी देहात आदित्य बंसल भी मौके पर पहुंचे. एसएसपी वर्मा ने कहा कि अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी. घायल Policeकर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. मेहताब का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
अहमदाबाद टेस्ट : शतक के बाद रवींद्र जडेजा का 'चौका', भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया
सीबीआई ने एचपीजेड क्रिप्टो करेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार
Bihar Elections: बिहार में चुनाव आयोग की बैठक, एक फेज में मतदान की मांग, कभी भी हो सकता हैं तारीखों का ऐलान
Team India को मिलने वाला है नया ODI कैप्टन! ऑस्ट्रेलिया टूर पर Rohit Sharma नहीं Shubman Gill करने वाले हैं कप्तानी
Pro Kabaddi League: रिवेंज वीक में इस प्लान के साथ उतरेगी दबंग दिल्ली की टीम, आशु मलिक ने बताई अपनी स्ट्रैटेजी