रायगढ़, 21 सितंबर . छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने नवरात्रि की पूर्व संध्या पर Prime Minister Narendra Modi द्वारा घोषित GST 2.0 सुधारों की जोरदार तारीफ की. उन्होंने इसे ऐतिहासिक रिफॉर्म बताया.
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने रायगढ़ में से बात करते हुए कहा कि यह सुधार न केवल अर्थव्यवस्था को गति देंगे, बल्कि रोजगार सृजन और बचत क्षमता में भी वृद्धि करेंगे. Monday से लागू हो रहे इन बदलावों से 300 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स में कमी होगी, जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा.
ओ.पी. चौधरी ने कहा, “Monday से GST का मुहूर्त है. पीएम मोदी ने बड़े रिफॉर्म करते हुए कल की तारीख से देश की जनता को बड़ी राहत देने का काम किया है. 300 से अधिक सामानों में ऐतिहासिक कमी की गई है, जिसका लाभ जनता को मिलेगा. रोजमर्रा की वस्तुओं जैसे साबुन, टूथपेस्ट, एसी और टीवी पर राहत मिलेगी. किसान भाइयों के लिए ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों में भी छूट दी गई है.”
उन्होंने बताया कि इकोनॉमी को बूस्ट देने और लेबर इंटेंसिव रोजगार के लिए यह रिफॉर्म लाया गया है. “इससे आम जनता को लाभ होगा. परचेजिंग पावर बढ़ेगी, लोगों की बचत कैपेसिटी बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी. हर व्यक्ति के परिवार को हर साल बचत होगी.”
इससे पहले पीएम मोदी ने Sunday को राष्ट्र को संबोधित करते हुए GST 2.0 को ‘बचत उत्सव’ का नाम दिया. उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से लागू हो रहे इन सुधारों से देशवासियों को 2.5 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी. अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब रहेंगे, जिससे घी, पनीर, बटर, नमकीन, जैम, आइसक्रीम जैसी दैनिक वस्तुएं सस्ती होंगी. एफएमसीजी कंपनियों जैसे हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और नेस्ले ने पहले ही मूल्य में कटौती की घोषणा कर दी है.
चौधरी ने Prime Minister के आह्वान पर सहमति जताते हुए कहा कि इसे GST महोत्सव के रूप में मनाना चाहिए. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया. त्योहारों के मौसम में सबका मुंह मीठा होगा.” उन्होंने एमएसएमई और छोटे व्यापारियों को सरलीकृत अनुपालन का लाभ मिलने की बात कही.
–
एससीएच
You may also like
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO
'पाकिस्तानी फालतू में उलझ रहे थे, सबक सिखा दिया', अभिषेक शर्मा ने हारिस रऊफ-शाहीन अफरीदी से भिड़ंत पर यूं लताड़ा