घाटशिला, 17 अक्टूबर . Jharkhand विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य की हेमंत सोरेन Government के दूसरे कार्यकाल में भी जनता लूट और भ्रष्टाचार से त्रस्त है.
मरांडी ने Friday को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के नामांकन के बाद आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से ऐसी Government को सबक सिखाने की अपील की.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह चुनाव केवल एक सीट के लिए नहीं है, बल्कि राज्य Government को संदेश देने का अवसर है.
उन्होंने कहा, “हमें जीत का संकल्प लेकर यहां से जाना है. Jharkhand की Government ने इस राज्य को लूटा है. अब हमें भ्रष्टाचार, माफिया और अपराधियों से इस राज्य को बचाना है. खनिज संपदा को लूटा जा रहा है. गांवों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा. बालू, कोयला और अन्य खनिज संपदा का फायदा अब Mumbai और कोलकाता के व्यापारियों को मिल रहा है. इसे रोकना हमारा कर्तव्य है.”
पूर्व Chief Minister चंपई सोरेन ने कहा कि घाटशिला के जल, जंगल, जमीन और जनता पर संकट गहराता जा रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में शोषण, भ्रष्टाचार और घुसपैठ ने हालात बिगाड़ दिए हैं और अब जरूरत एक सशक्त और ईमानदार जनप्रतिनिधि की है. उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही Jharkhand की असली पहचान को बचा सकती है.
पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि हेमंत Government के शासनकाल में जनता शोषण और उपेक्षा की शिकार बनी है.
उन्होंने कहा, “विकास के वादे अब इतिहास बन गए हैं. जनता को केवल सपने दिखाए गए, वास्तविकता में कुछ भी नहीं बदला.”
जदयू विधायक सरयू राय ने सभा में कहा कि एनडीए उम्मीदवार की जीत से विपक्षी दलों का मनोबल बढ़ेगा और विधानसभा में उनकी आवाज मजबूत होगी.
सभा में सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी और अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
पर्थ में भारतीय फैंस बोले, जीतेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट लगाएंगे सेंचुरी
भोपाल के मारवाड़ी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ब्रांच में देर रात लगी आग, शार्ट सर्किट बनी वजह
गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को 'नमक हराम' बताया, कहा आयुष्मान योजना का उपकार नहीं मानते
मंडप में सांवली लड़की देख लड़के ने तोड़ी शादी. किस्मत` ऐसी पलटी की लड़की के आगे गिड़गिड़ाया लड़का
SSC CHSL Tier 1 परीक्षा 2025 की तिथि की घोषणा, जानें शेड्यूल