बीजिंग, 24 अक्टूबर . चीनी रसद और खरीददारी संयुक्त संघ ने ‘चीनी ए स्तरीय रसद निगमों की आकलन रिपोर्ट (2005-2025)’ जारी की.
जिसके अनुसार, पिछले 20 वर्षों में 11,000 से अधिक ए-स्तरीय रसद कंपनियों ने आकलन पूरा कर लिया है, रसद उद्योग की बाजार एकाग्रता धीरे-धीरे बढ़ी है और चीन का रसद उद्योग पैमाने के विस्तार से गुणवत्ता सुधार के एक नए चरण में पूरी तरह से प्रवेश कर गया है.
रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2005 से वर्ष 2025 तक, चीनी रसद और खरीदारी संयुक्त संघ ने 40 खेपों में 11,287 ए स्तरीय रसद निगमों का आकलन पूरा किया है, जिनमें व्यापक सेवा कंपनियों का हिस्सा 76 प्रतिशत से अधिक है.
बताया गया है कि ए स्तरीय रसद उद्यम आकलन प्रणाली उद्योग द्वारा किसी कंपनी की व्यापक सेवा क्षमताओं को मापने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक प्रमुख संकेतक है. वर्ष 2005 में अपनी शुरुआत के बाद से, यह सभी स्तरों पर Governmentों के लिए आधुनिक रसद प्रणालियों के निर्माण का एक प्रमुख माध्यम बन गया है. वर्तमान में, चीन में ए स्तरीय उद्यमों का एक राष्ट्रव्यापी समूह स्थापित किया जा चुका है, जो परिवहन, भंडारण और व्यापक सेवाओं सहित विभिन्न प्रकार की सेवाओं को कवर करता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

भारत में इस देश से आ रहे छप्पर फाड़ पैसे, अमेरिका चीन-रूस नहीं हैं नंबर वन तो फिर कौन?

दिल्ली में गिरफ्तार ISIS आतंकी अदनान ने दी थी ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराने वाले जज को धमकी, जानिए सब कुछ

राजस्थान में यहां बनेगी चार लेन सड़क, 260 करोड़ रुपए का लोन मंजूर

बांग्लादेश में पाकिस्तानी सेना की हलचल, ढाका पहुंचा जहरीला जनरल, मुशर्रफ के बाद पहली बार हाई रैंक अधिकारी का दौरा

जिंदगी प्यारी है तो आज ही छोड़ दे गेहूं की रोटी` वरना हो जाएंगे इन बीमारियों के शिकार




