रांची, 20 मई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से करने की झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर की बातों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा ऐसा कर रही है.
राजेश ठाकुर ने कहा, “राहुल गांधी ने जरा सी सच्चाई पूछ ली कि विदेश मंत्री कहीं मुखबिरी तो नहीं कर रहे थे, तो इनका कलेजा फटने लगा. उन्होंने कहा कि भारत के आजाद होने से पहले ही ये लोग अंग्रेजों के एजेंट रहे हैं और हमें मीर जाफर बता रहे हैं. पहले आरएसएस को मीर जाफर और जयचंद की कंपनी कहा जाता था.”
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कहने पर ही प्रधानमंत्री के गायब चेहरे को हटा लिया गया था और उन्हीं के संदर्भ में इस तरह की बातें करते हैं. भाजपा के लोग दोहरे चरित्र वाले होते हैं. राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से करने की इस हरकत के लिए जितनी निंदा की जाए, कम है.
मध्य प्रदेश के मंत्री की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजेश ठाकुर ने कहा कि देश की बेटी और हम सबकी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में अपमानजनक बयान पर बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए था. मीडिया के माध्यम से दो मंत्रियों ने सेना के लोगों को अपमानित करने का काम किया है. इसके लिए हाई कोर्ट को संज्ञान लेना पड़ता है. बाद में ये सुप्रीम कोर्ट जाते हैं. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी ये लोग गंभीर नहीं हैं, मंत्री का इस्तीफा नहीं लेते और तरह-तरह की बातें करते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि एक तरफ महमूदाबाद के अली खान को आप गिरफ्तार कर लेते हैं और दूसरी तरफ आपका मंत्री इस तरह के बयान देता है, तो बचाव में उतर आते हैं. भाजपा को इस पर पश्चाताप करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. देश का मान बढ़ाने वाली सेना को अपमानित करना देशहित में कतई नहीं हो सकता है. सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया और हमारे मंत्री उन्हीं को अपमानित कर रहे हैं.
–
एएसएच/एकेजे
You may also like
मौत के बाद की दुनिया: एक व्यक्ति का अनुभव
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों की दौलत में कमी
Infinix Note 40 Pro 5G: दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा के साथ स्मार्टफोन
नई Honda Accord: पावर, स्टाइल और सुरक्षा का बेहतरीन मिश्रण
APY: अटल पेंशन योजना में अपनी मासिक पेंशन 2000 रुपये से 5000 रुपये कैसे बढ़ाएं? यहां जानें पूरी जानकारी