नासिक, 28 अक्टूबर . बहरीन में आयोजित एशियाई युवा खेल में नासिक की भूमिका नेहते ने शानदार प्रदर्शन किया. भूमिका ने दौड़ में व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य और टीम गेम में रजत पदक जीता. भूमिका की सफलता पर उनके कोच सिद्धार्थ वाघ ने कहा कि उनकी सफलता नासिक के खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रेरणा है.
सिद्धार्थ वाघ ने से बात करते हुए कहा, भूमिका का एशियाई युवा खेल में शानदार प्रदर्शन देश के साथ-साथ पूरे नासिक के लिए गर्व का पल है. वह मेरे पास पिछले पांच साल से ट्रेनिंग ले रही है. वह 12 साल की थी, तब से मेरे यहां ट्रेनिंग कर रही है. मुझे खुशी है कि उसने देश के लिए 2 मेडल जीते. उसने खेलों इंडिया सेंटर में भी ट्रेनिंग ली है.
उन्होंने कहा कि भूमिका की सफलता नासिक के खिलाड़ियों और खासकर मेरे कोचिंग सेंटर में आने वाले एथलीटों के लिए बड़ी प्रेरणा है. सभी भूमिका की तरह ही देश के लिए मेडल जीतना चाहते हैं.
India Government एथलेटिक्स के क्षेत्र में खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए कई अहम कदम उठा रही है. खिलाड़ियों को Government द्वारा प्रोत्साहन और सहायता दी जा रही है. Government का लक्ष्य 2036 ओलंपिक का आयोजन और इसमें भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन है. इस दिशा में एशियाई युवा खेल में भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन एक शुरुआत की तरह है. ये खिलाड़ी ही हमें ओलंपिक में भी मेडल दिलवाएंगे.
भूमिका के पिता संजय विनायक नेहते ने से कहा कि भूमिका पिछले 4 साल से मिनाताई ठाकरे स्टेडियम में अभ्यास कर रही है. भुवनेश्वर में हुए राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता में उसने गोल्ड और सिल्वर जीता. बहरीन में 200 मीटर में कांस्य और रिले में सिल्वर जीता. भूमिका 11वीं क्लास में है और साइंस में पढ़ाई कर रही है.
–
पीएके/
You may also like

फूलप्रूफ प्लानिंग से कातिल बीवी का खेल! 2 बच्चों की मां ने पहले पति को पिलाई शराब, फिर लवर से मरवा दी दनादन गोली

Diljit Dosanjh : दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी पन्नू से मिली धमकी, अमिताभ बच्चन से है कनेक्शन!

Haryana Police: दिनेश कुमार को वापस लाओ... सब्जी वालों पर बुलडोजर चलवाने वाले हरियाणा पुलिस के ACP के समर्थन में उतरे लोग

Rajasthan: विस अध्यक्ष देवनानी की पत्नी की बिगड़ी तबीयत, आइसीयू में हैं वेंटिलेटर पर, हालत बताई जा रही गंभीर

गंदी हरकत, बेरहमी से पिटाई... इराक में फंसी हैं पंजाब की 25 लड़कियां, मोगा की युवती ने बताया विदेश में नौकरी का सच




