हमीरपुर, 31 अक्टूबर . Himachal Pradesh के हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने वाली पार्टी है. राहुल गांधी भी भरपूर झूठ बोलते हैं.
BJP MP अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “देश के जिस भी राज्य में चुनाव हुआ, कांग्रेस के नेताओं ने हर जगह झूठ बोला है. हिमाचल में भी कांग्रेस के नेताओं ने झूठ बोला, क्योंकि उनके बड़े नेता राहुल गांधी भी भरपूर झूठ बोलते हैं. झूठ बोलकर वोट बंटोरते हैं और Government बनाने के बाद वादे भूल जाते हैं.”
उन्होंने आरोप लगाए कि Himachal Pradesh में कांग्रेस की 10 गारंटियां फेल हो चुकी हैं. तीन लाख महिलाओं की बात थी, लेकिन तीस हजार महिलाओं को भी 1500 रुपए नहीं मिले. राज्य Government को खुली चुनौती देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “अगर तीन लाख महिलाओं का आंकड़ा कांग्रेस की Government दे तो उनको मेरा सलाम है. नहीं है तो वे अपना इस्तीफा दें.”
सांसद अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “कांग्रेस झूठ बोलने वाली पार्टी है. कांग्रेस के नेता झूठे हैं. कांग्रेस का डेटा झूठा है. कांग्रेस के वादे झूठे हैं. वे झूठे वादे करते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. सत्ता मिलते ही मुकर जाते हैं. राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस बड़े-बड़े नेताओं तक, देशभर में अनगिनत झूठे घूम रहे हैं.”
इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा चुनावों का जिक्र किया और कहा कि बिहार की जनता इन झूठों को नहीं सुनेगी. बिहार की जनता जंगलराज नहीं, मंगलराज चाहती है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, “जंगलराज लालू प्रसाद यादव का शासन था, जहां हत्याएं, अपहरण, जबरन वसूली, बलात्कार, टूटी सड़कें थीं और लोगों का जीना मुश्किल था. आज नीतीश कुमार और Narendra Modi की Government में बिहार मंगलराज है. बिहार बढ़ रहा है, जिसको आगे भी गति देने का काम भाजपा-एनडीए की Government करेगी.”
सांसद अनुराग ठाकुर ने Friday को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर हमीरपुर में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा लिया. उन्होंने देश की एकता, अखंडता, शक्ति और राष्ट्रभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ दौड़ भी लगाई.
–
डीसीएच/
You may also like
 - फतेहपुर: प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की पीटकर की थी हत्या, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उम्र भर वाली सजा
 - डूरंड कप: विश्व का तीसरा और एशिया का तीसरा सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट
 - चिरैया में भाजपा की हैट्रिक: 2025 में चौथी जीत की राह, सिंचाई-पलायन प्रमुख मुद्दे
 - 38 की उम्र में भी जलवा, MLS में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले प्लेयर हैं लियोनेल मेसी, दूसरे नंबर वाला 82,56,75,315 रुपये पीछे
 - एसआईआर के दावे-आपत्तियों का होगा 48 घंटे में निस्तारण, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर, प्रक्रिया जानिए




