New Delhi, 14 अक्टूबर . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वर्ष 2021 में Jharkhand के लांजी जंगल में हुए आईईडी विस्फोट मामले में शामिल एक भगोड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हुए थे. गिरफ्तार व्यक्ति सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन के सशस्त्र सदस्यों का सहयोगी था. एजेंसी ने Tuesday को यह जानकारी दी.
एनआईए के अनुसार, Jharkhand के सरायकेला-खरसावां जिले के निवासी सावन टूटी उर्फ सबन टूटी को Monday को केरल के इडुक्की जिले से पकड़ा गया, वह मुन्नार में छिपा हुआ था.
एजेंसी ने प्रेस नोट में कहा, “एनआईए ने केरल Police के साथ मिलकर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गिरफ्तारी की. कार्रवाई के दौरान एक मोबाइल, सिम कार्ड और विभिन्न दस्तावेज, जिनमें आरोपी व्यक्ति की पहचान उजागर करने वाली सामग्री भी शामिल है, बरामद किए गए.”
आरोपी के खिलाफ सितंबर 2021 में आईपीसी, यूए(पी) अधिनियम और सीएलए अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया था. वहीं, गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट और 20 हजार रुपए का नकद इनाम भी था.
Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर के लांजी वन पहाड़ी क्षेत्र में मार्च 2021 में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट किया गया था. इस विस्फोट में Jharkhand जगुआर के तीन जवान शहीद हुए थे. वहीं, सीआरपीएफ के एक एएसआई/आरओ सहित तीन अन्य सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
एनआईए ने कहा, “आरसी 02/2021/एनआईए/आरएनसी मामले में एनआईए की जांच से पता चला है कि सावन प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) का सक्रिय ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) था. वह संगठन के शीर्ष कार्यकर्ताओं के नेतृत्व और निर्देश पर संगठन के सशस्त्र कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रची गई बड़ी साजिश का हिस्सा था.”
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
स्वदेशी को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को बनाएं सशक्त : सांसद
आकाशवाणी गोरखपुर में हंगामा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष पर सिक्योरिटी गार्ड का हमला
सुल्तान जोहोर कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक 3-3 से ड्रॉ में भारत ने दिखाया साहस
मौसम अली पहलवान बने देवा मेला के चैम्पियन
भारत में वैश्विक पर्यटन अपेक्षाओं को पूरा करने की अपार संभावनाएं, जरूरत है तलाशने और तराशने कीः शेखावत