मेरठ, 27 सितंबर . उत्तर प्रदेश के मेरठ में Saturday को उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. किठौर थाना क्षेत्र के भड़ौली गांव के निवासी प्रमोद भड़ाना के रूप में उनकी पहचान की गई है, जो भाजपा के बीडीसी सदस्य और मंडल की युवा समिति के उपाध्यक्ष थे.
जानकारी सामने आई है कि प्रमोद भड़ाना Saturday को खेत से चारा लेकर घर लौट रहे थे. उसी बीच, बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में प्रमोद भड़ाना को तीन गोलियां लगी हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पाया कि प्रमोद भड़ाना वहां खून से लथपथ पड़ा था. इसके बाद ग्रामीणों ने Police को सूचना दी.
स्थानीय लोगों के अनुसार, रास्ते में गन्ने के खेत से एक बदमाश निकला, जिसके दोनों हाथों में पिस्टल थी. उसने ताबड़तोड़ गोली चला दी. फायरिंग के दौरान 3 गोली प्रमोद को लगीं. दो गोलियां उसके भैंसा को भी लगी हैं. हमले में प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने प्रमोद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि प्रमोद की हत्या होने के कारण परिवार शोक में डूबा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. Police इस मामले की जांच में जुट चुकी है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं.
–
डीसीएच/
You may also like
कबाड़े की दुकान में लगी भीषण आग, पड़ोस के मकान और दुकान भी चपेट में आए
मोहसिन नकवी ने माना अपना कसूर, एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर BCCI से मांगी माफी
सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना होगा बड़ा नुकसान
पंजाब में वॉट्सअप पर ये मेसेज फैला- “कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाडियाँ फूल करालो…” पढ़ें आगे
IND vs WI Test Live Telecast: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहा है टेस्ट का रोमांच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच