मॉन्ट्रियल, 7 अगस्त . कनाडा की युवा टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया म्बोको कैनेडियन ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं. 18 साल की म्बोको ने नौवीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना को 1-6, 7-5, 7-6(4) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
म्बोको ने फाइनल में पहुंचने के साथ-साथ एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. वह ओपन एरा में एक ही डब्ल्यूटीए इवेंट में तीन पूर्व ग्रैंड स्लैम चैंपियनों (रयबाकिना, कोको गॉफ, और सोफिया केनिन) को हराने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी बन गई हैं.
विक्टोरिया म्बोको इस प्रतिष्ठित इवेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली चौथी कनाडाई खिलाड़ी बनी हैं. उनसे पहले फेय अर्बन (1968 और 1969), विकी बर्नर (1969) और बियांका एंड्रीस्कू (2019) ने फाइनल में जगह बनाई थी. साथ ही म्बोको फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं.
म्बोको की वाइल्डकार्ड एंट्री हुई थी. ऐसे में वाइल्डकार्ड खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट में एंट्री करने और ओपन ऐरा फाइनल में जगह बनाने वाली वह तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले वाइल्डकार्ड खिलाड़ी के रूप में मोनिका सेलेस (1995) और सिमोना हालेप (2015) ने फाइनल में जगह बनाई थी.
जीत से बेहद उत्साहित विक्टोरिया म्बोको ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “टाईब्रेकर में हर पाइंट मायने रखता है. मुझे इसका ध्यान था. मैं कोर्ट में ज्यादा से ज्यादा गेंदें डालना चाहती थी और जितना हो सके उतनी ताकत लगाना चाहती थी. मैच के दौरान बहुत तनावपूर्ण पल भी होते हैं, ऐसे में मैं खुद को शांत रखने की कोशिश भी कर रही थी और हमेशा आगे के पाइंट पर ध्यान केंद्रित कर रही थी.”
फाइनल में, म्बोको का मुकाबला चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता जापान की नाओमी ओसाका से होगा. ओसाका ने 2022 के बाद से अपने पहले डब्ल्यूटीए 1000-स्तरीय फाइनल में जगह बनाई है. ओसाका ने नाइटकैप में 16वीं वरीयता प्राप्त क्लारा टॉसन पर जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. म्बोको और ओसाका के बीच बेहद रोमांचक फाइनल होने की उम्मीद है, जो Thursday को खेला जाएगा.
–
पीएके/केआर
The post विक्टोरिया म्बोको ने कैनेडियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई appeared first on indias news.
You may also like
डुरंड कपः मोहन बगान की भिड़ंत डायमंड हार्बर से, पंजाब-बोडोलैंड में करो या मरो की टक्कर
वर्षों से कर रहा हूं बहनों से राखी बंधवाने की परंपरा निर्वहन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
महापौर ने आआपा के आरोपों को किया खारिज, विपक्ष पर राजनीति करने का लगाया आरोप
Aaj ka Mithun Rashifal 9 August 2025 : आज मिथुन राशि वालों पर बरसेगी किस्मत या आएगी चुनौती? भविष्यवाणी,धन, सेहत और रिश्तों पर असर
दिल्ली में फ्लैट.. 25 लाख.. डीम्ड यूनिर्सिटी.. एंबुलेंस खरीद.. 'PK बम' पर मंगल पाण्डेय ने दी सफाई