मुंबई, 11 मई विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा कायम है और वे मई में अब तक 14,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश कर चुके हैं.
फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (एफपीआई) की ओर से इस महीने की शुरुआत से अब तक 14,167 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. इसकी वजह देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और सकारात्मक वैश्विक संकेतों को माना जा रहा है.
एफपीआई की ओर से ऐसे समय पर देश में निवेश बढ़ाया जा रहा है, जब भारत-पाकिस्तान में तनाव चरम पर है.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वीके विजयकुमार ने कहा कि डॉलर में कमजोरी,अमेरिका और चीनी अर्थव्यवस्था की धीमी होती रफ्तार जैसे वैश्विक कारणों और मजबूत अर्थव्यवस्था, कम होती महंगाई एवं ब्याज दरों में कटौती जैसे घरेलू कारणों के चलते भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई इनफ्लो लगातार सकारात्मक बना हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि डेट इनफ्लो आने वाले समय में कमजोर रह सकता है.
इससे पहले अप्रैल में एफपीआई ने 4,223 करोड़ रुपए का निवेश भारतीय शेयर बाजार में किया था.
वहीं, मार्च में 3,973 करोड़ रुपए, फरवरी में 34,574 करोड़ रुपए और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपए की निकासी की थी.
डिपॉजिटरी के डेटा के मुताबिक, मई में 14,167 करोड़ रुपए के निवेश के बाद 2025 में एफपीआई का कुल आउटफ्लो कम होकर 98,184 करोड़ रुपए रह गया है.
जानकारों के मुताबिक, मई की शुरुआत में निवेश का आंकड़ा 14,000 करोड़ रुपए को पार करना विदेशी निवेशकों के भारतीय शेयर बाजार पर विश्वास को दिखाता है और आने वाले समय में इस आंकड़े में और वृद्धि हो सकती है.
विजयकुमार ने आगे कहा कि हाल के दिनों में एफपीआई निवेश की खासियत उनकी ओर से लगातार की गई खरीदारी रही है. विदेशी निवेशकों ने 8 मई को समाप्त 16 कारोबारी दिनों में लगातार एक्सचेंजों के जरिए 48,533 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी. हालांकि, भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण 9 मई को 3,798 करोड़ रुपए की बिकवाली की.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
Health Tips- इन कारणों की वजह से पुरुषों में होता हैं बांझपन, जानिए इनके बारे में
Crunchy cabbage cutlets : नाश्ते में जल्दी से बनाएं कुरकुरे गोभी कटलेट, दिन की शुरुआत सुखद और ताजगी भरी होगी
India-Pak ceasefire: अब पाकिस्तान को यूएन समिति में घेरने के लिए भारत करेगा ऐसा, बना ली है रणनीति
Health Tips- केले के साथ भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, सेहत पर पड़ता है बुरा असर
Workout Tips- क्या आप वर्कआउट करने जा रहे हैं, एनर्जेटिक रहने के लिए खाएं ये स्नैक्स