Patna, 10 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ Friday से नामांकन प्रक्रिया की भी शुरु हो गई. वहीं, चुनावी माहौल को गरमाने के लिए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी सियासी हलचल तेज हो गई है.
उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य बिहार चुनाव के सह-प्रभारी के रूप में लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश Government में मंत्री दारा सिंह चौहान भी Friday को चुनावी दौरे पर बिहार पहुंच चुके हैं.
बिहार चुनाव के सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने Friday को राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार को राजद का जंगलराज नहीं चाहिए, जब माफिया और अपराधी सरताज थे.”
Patna में मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के कारागार (जेल) मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि बिहार में एनडीए की Government बनेगी. बिहार के लोगों को Narendra Modi और नीतीश कुमार पर भरोसा है और जिस तरीके से डबल इंजन की Government ने बिहार में विकास का काम किया है, लोग उससे खुश हैं और फिर से बिहार में एनडीए Government लाने के लिए उत्सुक हैं.
उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘हर घर नौकरी’ वाले वादे पर भी पलटवार किया. दारा सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव की पहले भी Government रही है. प्रदेश की जनता को उनके वादे पर जरा भी भरोसा नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में सब कुछ बिल्कुल ठीक है. सारे लोग मिल-जुलकर एनडीए की Government बनाने में जुट गए हैं.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया Friday को शुरू हो गई, जिसमें 18 जिलों की 121 सीटों के लिए उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
इस चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को होना है और मतदान वाले जिलों में गोपालगंज, सीवान, Patna, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा और दरभंगा भी शामिल हैं.
–
डीसीएच/वीसी
You may also like
किसानों को उनके फसलों का सही दाम देने के लिए बनेगा नया एसओपी : शिल्पी
खेलो झारखंड का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता संपन्न, वूशु में ओवरऑल चैंपियन बना रांची
बार-बार चुनाव लड़कर हारना, भाजपा की सेहद के लिए ठीक नहीं : प्रदीप
Karwa Chauth: दो भाइयों की एक पत्नी, शादी के बाद मनाया पहला करवा चौथ; पहले किस पति का देखा चेहरा?
अगर आपने 30 दिन तक नहीं पी चाय` तो शरीर खुद बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर