New Delhi, 22 अक्टूबर . दिल्ली में इस बार छठ महापर्व पहले से कहीं ज्यादा भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से मनाया जाएगा. Chief Minister रेखा गुप्ता ने आज छठ की तैयारियों को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि Government ने इस बार यमुना नदी पर छठ पूजा के आयोजन से जुड़ा प्रतिबंध हटा लिया है और राजधानी में साफ-सुथरे, सुरक्षित और आधुनिक छठ घाट तैयार किए जा रहे हैं.
Chief Minister ने बताया कि Government यमुना नदी के किनारे 17 मॉडल छठ घाट बना रही है. इन घाटों पर छठ व्रतियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध होगी. टेंट, बिजली, शौचालय, पेयजल और सफाई की पूरी व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा दिल्ली के सभी जिलों और उपजिलों में कम से कम एक मॉडल छठ घाट तैयार किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो.
रेखा गुप्ता ने कहा, “पिछली Governmentों ने यमुना पर छठ पूजा करने पर रोक लगा दी थी, लेकिन हमारी Government ने इस परंपरा को सम्मान देते हुए यह प्रतिबंध हटा लिया है. इस बार Government खुद आयोजन की ज़िम्मेदारी संभाल रही है और पूरे दिल्ली में छठ को भव्य तरीके से मनाया जाएगा.”
उन्होंने बताया कि इस बार छठ पूजा स्थलों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. पिछले साल दिल्ली में 929 जगहों पर छठ मनाया गया था, लेकिन इस बार अब तक 1,000 से ज्यादा समितियों से आवेदन आ चुके हैं. Chief Minister ने कहा कि Government जितने भी नए घाटों पर आयोजन होंगे, वहां पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार Government 200 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी. इन कार्यक्रमों में भोजपुरी और मैथिली भाषाओं में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी ताकि पर्व का धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल और भी भव्य बने. उन्होंने कहा, “यह पहली बार है जब Government इतनी बड़ी संख्या में छठ से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.”
Chief Minister ने कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालु स्वच्छ जल में अर्घ्य अर्पित कर सकें, इसके लिए आज से विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में सांसद, विधायक और पार्षद स्वयं अपने-अपने इलाकों के घाटों का दौरा करेंगे और सफाई कार्य की निगरानी करेंगे. उन्होंने कहा, “Government हर संभव प्रयास कर रही है कि श्रद्धालु स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में पूजा कर सकें.”
रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि साल 2021 में यमुना पर छठ मनाने वालों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत First Information Report दर्ज की गई थी, लेकिन अब उनकी Government उन सभी मामलों को वापस लेगी. उन्होंने कहा, “पिछली Governmentों द्वारा यमुना घाट पर छठ मनाने वालों के खिलाफ जो भी First Information Report या केस दर्ज किए गए थे, उन्हें हमारी Government वापस लेगी.”
दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर बोलते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि Government हर संभव कदम उठा रही है ताकि दिल्ली की हवा साफ हो सके. उन्होंने बताया कि दीपावली के अगले दिन का एयर क्वालिटी इंडेक्स अब पहले की तुलना में बेहतर हुआ है. पहले की Governmentों के मुकाबले इस बार प्रदूषण का स्तर घटा है. पटाखों की अनुमति होने के बावजूद एक्यूआई में सुधार देखा गया है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
CWC 2025: Lauren Bell की 'ड्रीम डिलीवरी'! ऑफ-स्टंप उखाड़कर Phoebe Litchfield को इस तरह भेजा पवेलियन; VIDEO
बांकुड़ा में दुर्लभपुर ट्रैफिक गार्ड का उद्घाटन, यातायात नियंत्रण में मदद की उम्मीद
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक, पद्म भूषण डॉ. एकनाथ चिटनिस का निधन
मंत्री कपिल मिश्रा और सांसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार स्थित यमुना घाट का किया निरीक्षण, सफाई अभियान में लिया हिस्सा
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे` करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा