कोलंबो, 21 अक्टूबर . महिला विश्व कप के 22वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Pakistan के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए हैं. बारिश की वजह से मैच 50 की जगह 40 ओवर का किया गया है.
कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में Pakistan ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहला झटका 5 के स्कोर पर तंजीम ब्रिट्स के रूप में लगा. इसके बाद कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और सुने लुस ने दूसरे विकेट के लिए 118 रन की मजबूत साझेदारी की. लुस 59 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद चौथे विकेट के लिए वोल्वार्ड्ट ने मारिजेन कैप के साथ 64 रन की साझेदारी की.
वोल्वार्ड्ट चौथे विकेट के रूप में 82 गेंद पर 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुईं. मारिजेन कैप 43 गेंद पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहीं. नादिने डे क्लार्क ने 16 गेंद पर 41 रन की पारी खेली. इन 4 पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 312 रन बनाए.
Pakistan की तरफ से सादिया इकबाल ने 8 ओवर में 63 रन देकर 3, नशरा संधु ने 8 ओवर में 45 रन देकर 3, और फातिमा सना ने 8 ओवर में 69 रन देकर 1 विकेट लिए.
Pakistan टीम विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. टीम अब तक विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी है. टीम की बल्लेबाजी ने हर मैच में निराश किया है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका का दिया 313 का लक्ष्य कहीं से भी Pakistan के लिए आसान नहीं होने वाला है.
–
पीएके
You may also like
राजद–कांग्रेस को सरकार से बाहर करे झामुमो : आजसू
भाजपा सरकार किसानों व लोगों की आर्थिक तरक्की के लिए गौपालन को बढ़ावा दे रही है- हेमंत
सीहोरः प्राचीन संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरता बारह खम्भा मेला प्रारंभ
ग्वालियर में करवाचौथ पर साड़ी की मांग को लेकर पति-पत्नी का थाने में हुआ विवाद
बथुआ: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और गांठ-पथरी के उपचार में सहायक