ग्रेटर नोएडा, 28 अगस्त . ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए डेयरी मालिक के 10 लाख रुपए गबन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गबन किए गए पूरे 10 लाख रुपए, घटना में इस्तेमाल दो गाड़ियां और अवैध असलहा बरामद किया है.
मामला 21 अगस्त का है, जब डेयरी मालिक जितेंद्र कुमार शर्मा ने 10 लाख रुपए को ड्राइवर उमेश के जरिए घर भेजा था. कुछ देर बाद सूचना मिली कि उमेश को गोली मारकर पैसे लूट लिए गए और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले और आखिरकार Thursday को कार्रवाई करते हुए थाना दनकौर पुलिस ने सबसे पहले आरोपी उमेश पुत्र नरेंद्र पाल को यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली. उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल एक तमंचा .315 बोर और एक खोखा कारतूस यमुना एक्सप्रेसवे की झाड़ियों से बरामद किया गया.
इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी पवन कुमार पुत्र रणपाल सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे स्थित सर्विस रोड से गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 10 लाख रुपए नकद, एक कार, एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरी घटना उमेश और उसके साले पवन की सोची-समझी साजिश थी. दोनों ने मिलकर 10 लाख रुपए हड़पने का प्लान बनाया था.
योजना के अनुसार, उमेश ने खुद को तमंचे से कंधे पर गोली मार ली और पैसों से भरा बैग अपने साले पवन को सौंप दिया. इसके बाद तमंचा झाड़ियों में फेंक दिया ताकि घटना लूट जैसी लगे.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उमेश (32) निवासी ग्राम महरिया, थाना फरिया, जिला फिरोजाबाद और पवन (25) निवासी ग्राम नंगला खरगा, थाना फरिया, जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है.
इनके खिलाफ थाना दनकौर में बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
Jokes: माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी, इतने में बच्चे ने कहा मुझे भी पांच शादियाँ करनी है…पढ़ें आगे
हज़ारों लोग यहां एक-दूसरे पर बरसाते हैं पत्थर, इस 'खूनी खेल' के चश्मदीद बनते हैं अफ़सर
10 लाख की ऑटोमैटिक टाटा पंच मिल सकती है 6 लाख में, ऐसे करनी होगी बुकिंग
संघ प्रमुख मोहन भागवत की 3 संतान वाली सलाह पर बिगड़े यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के बोल
हाथ में संविधान, जेब में गाली की डिक्शनरी लेकर घूमते हैं: मुख्तार अब्बास नकवी