फिरोजाबाद, 14 मई . उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बैटरी शोरूम से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना उत्तर के नगला पान सहाय में 28 फरवरी 2025 को चोरी की एक घटना हुई थी, जिसमें बैटरी रिक्शा के शोरूम में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था. उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी.
उन्होंने बताया कि घटना के क्रम में आगरा के रहने वाले अतुल का नाम प्रकाश में आया था. सूचना मिली कि वह नगला पान सहाय इलाके में घूम रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी. सामने पुलिस को देखकर उसने फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है. तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है.
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपी से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक बाइक और चोरी के 4,650 रुपए बरामद हुए हैं. अभियुक्त से पूछताछ हो रही है. इसके आगे की जो भी कार्रवाई है, वह की जाएगी. घटना 28 फरवरी 2025 की है. सत्यपाल सिंह के बैटरी शोरूम से अज्ञात चोरों ने नकदी चुराई थी. मामले में एसएसपी ने दो पुलिस टीमों का गठन किया. मुखबिर से सूचना मिली कि अतुल कुमार नगला पान सहाय में छिपा है. पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्ध दिखा. रोकने पर वह भागने लगा और बाइक फिसल गई. आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई.
–
विकेटी/एएस
You may also like
Amazon Prime Video पर सीमित विज्ञापनों की शुरुआत 2025 में
Immunity booster : सुबह खाली पेट लें हल्दी और शहद, कई गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
Thok mahangai dar mein narmi:अप्रैल में 13 महीने के निचले स्तर पर, घटकर 0.85% हुई
2025 में भारतीय सिनेमा के शीर्ष 5 सबसे बड़े हिट फिल्में
आमिर खान की वापसी: सिताारे ज़मीन पर और खेल फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता