New Delhi, 8 सितंबर . दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के सामने पार्क में चल रहे जैन धार्मिक आयोजन से बीते दिनों चोरी हुए करीब एक करोड़ रुपए के कलश की गुत्थी क्राइम ब्रांच ने सुलझा ली है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है.
जानकारी के अनुसार, यह चोरी उस वक्त हुई जब लाल किला परिसर में जैन समुदाय का एक धार्मिक आयोजन चल रहा था. यह आयोजन 15 अगस्त से शुरू हुआ था और 9 सितंबर तक जारी रहेगा. आयोजन के दौरान कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए यह कलश लेकर आते थे.
बताया जाता है कि यह कलश बेहद कीमती है, जो 760 ग्राम सोने से बना है और उसमें करीब 150 ग्राम हीरे और पन्ने जड़े हुए हैं.
कलश चोरी की घटना के बाद पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसमें एक संदिग्ध की गतिविधियां दर्ज हुईं. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई थी और अब पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि क्राइम ब्रांच ने जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी को दबोच लिया.
यह पहली बार नहीं है, जब लाल किले में सुरक्षा खामी की खबर सामने आई है. इससे पहले, स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा अभ्यास के दौरान लगाए गए एक नकली बम का पता लगाने में विफल रहने के कारण कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत दिल्ली पुलिस के 7 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.
अधिकारियों ने 15 अगस्त के समारोह से पहले दिल्ली भर में सुरक्षा कड़ी कर दी थी और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई अभ्यास किए थे.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
जिले में फर्जी सिम कार्ड का अवैध कारोबार, चार आरोपित गिरफ्तार
झारखंड के सात जिलों में पिछड़ों की अनदेखी बर्दाश्त योग्य नहीं : अरूण
रांची में ज्वेलरी शॉप में ठगी का प्रयास विफल, अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार
हिंडालको की पहल पर जनजातियों को पेयजल की समस्या से मिली निजात
नि:संतान महिला 10 महीने से कोमा में थी,` आंख खुली तो गोद में मिला उसका पैदा किया बच्चा