जामताड़ा, 15 सितंबर . देश भर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) Prime Minister Narendra Modi का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाती है. पीएम मोदी के जन्मदिवस को लेकर Jharkhand में भाजपा पूरी तैयारी में है.
इस बार प्रदेश में विस्तृत स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार पांच हजार यूनिट रक्त ब्लड बैंकों को डोनेट करने का लक्ष्य है.
17 सितंबर को Prime Minister Narendra Modi के जन्म दिवस से लेकर गांधी और शास्त्री के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के जन्म दिवस मनाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. Prime Minister के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा Jharkhand में 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी. भाजपा पूरे प्रदेश में इस अवसर पर पांच हजार यूनिट रक्त राज्य के ब्लड बैंकों को डोनेट करेगी.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम इस पखवाड़े के दौरान चलाए जाएंगे. रक्तदान शिविर के आयोजन का विस्तार किया गया है. इस साल जिला स्तर से आगे बढ़कर प्रखंड स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करने जा रहे हैं. इस पखवाड़े के दौरान एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता अभियान, लोकल फॉर वोकल, खादी के कपड़े खरीदने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने सहित कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं.
उन्होंने बताया कि हर साल 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. 17 तारीख को पीएम मोदी का जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा और 2 अक्टूबर को गांधी और लाल बहादुर शास्त्री मनाया जाएगा. सेवा पखवाड़ा के रूप में 15 दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
सपा में बगावत का डर? अखिलेश-आजम मुलाकात पर राजभर का बड़ा दावा!
सरकार सोई हुई है, किसानों को नहीं मिली राहत : संजय मोरे
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते` हैं ये चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
चरस तस्करी में दो महिलाएं गिरफ्तार, गई जेल
AUS vs IND 2025: विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले दिल्ली पहुंचेंगे