बीजिंग, 1 जून . वर्ष 2025 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 31 मई को दक्षिण कोरिया के गुमी में समाप्त हुई. चीनी टीम 19 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक और 4 कांस्य पदक के साथ पहले स्थान पर रही.
प्रतिस्पर्धा के अंतिम दिन चीनी टीम ने 4 स्वर्ण पदक जीते. महिलाओं की 200 मीटर की प्रतिस्पर्धा में 16 वर्षीय खिलाड़ी छन यूच्ये ने 22.97 सेकंड से स्वर्ण पदक जीता. यह उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि भी है. चीनी खिलाड़ी ली यूथिंग ने कांस्य पदक जीता.
वहीं, महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चीनी खिलाड़ी मो च्यात्ये अंतिम क्षण में आगे निकल गईं और 0.01 सेकंड के लाभ के साथ चैंपियनशिप जीती. उन्होंने हांगचो एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था.
उधर, महिलाओं की 800 मीटर की प्रतिस्पर्धा में चीनी खिलाड़ी वू होंगच्याओ ने 2 मिनट 00.08 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक जीता. महिलाओं की 4×100 मीटर रिले में छन यूच्ये, ली यूथिंग, चू च्वुनयिंग और ल्यांग श्याओचिंग से गठित चीनी टीम ने 43.28 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक जीता. यह इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ परिणाम है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
IND vs ENG: किस्मत को धोखा दे गए ध्रुव जुरेल! 2 गेंद में 2 बार हुए आउट, टीम इंडिया का काम किया खराब
ताजमहल के रहस्यमय दरवाजे: क्या छिपा है इसके अंदर?
क्या सच में झूठ बोलने पर कौआ काटता है? जानें इसके पीछे की सच्चाई
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है
आज का कन्या राशिफल, 1 अगस्त 2025 : आपकी मेहनत से लोग प्रभावित होंगे, सेहत का रखें ख्याल