New Delhi, 19 सितंबर . BJP MP निशिकांत दुबे ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘जेन-जी’ वाले social media पोस्ट पर तंज कसते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि डूसू चुनाव का परिणाम आ चुका है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भारी बहुमत से चुनाव जीता है. जेन-जी हमारे साथ है.
BJP MP ने कहा कि ‘जेन-जी’ कांग्रेस के लिए खतरनाक साबित होगी, क्योंकि युवा पीढ़ी भाजपा की विचारधारा के साथ है. दुबे ने दावा किया कि जेन-जी हमारी विचारधारा के साथ है. इसलिए परिवारवादी पार्टी का समय अब खत्म हो चुका है.
BJP MP ने एक पोस्ट के माध्यम से कांग्रेस पर प्रहार करते हुए लिखा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने चौके-छक्के की बरसात कर दी. कांग्रेस चारों खाने चित्त. कांग्रेस के लिए एक फिल्म का डायलॉग है- मुंह में दांत नहीं, पेट में आंत नहीं, और लड़ेंगे आरएसएस और उनके आनुषंगिक संगठन से.
से बातचीत में BJP MP निशिकांत दुबे ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘जेन-जी’ वाले social media पोस्ट पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस पोस्ट से दंगा नहीं भड़काना चाहते, बल्कि वे देश से भागना चाहते हैं. देश का युवा नहीं चाहता कि परिवारवादी पार्टियां देश पर हावी हों.
उन्होंने नेपाल और बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां युवाओं ने परिवारवादी नेताओं को सत्ता से बाहर किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी परिवारवादी नहीं हैं, मैं भी एक छोटे से गांव से आया सांसद हूं.
दुबे ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों के खिलाफ माहौल बनेगा, जेन-जी आंदोलन करेगा तो परिवारवादी पार्टियों को भागना पड़ेगा और हम उनका समर्थन करेंगे.
कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इनकी Government में 2जी, कोयला घोटाला हुआ, जेन-जी भ्रष्टाचार के खिलाफ है.
एनडीए Government की तारीफ करते हुए BJP MP ने कहा कि 11 वर्षों में हमारी Government के खिलाफ एक भी घोटाला नहीं हुआ.
राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि वे देश के टुकड़े करना चाहते हैं. भाजपा सेक्युलरिज्म के साथ ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर चलती है, जबकि कांग्रेस की विचारधारा केवल मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति है.
दुबे ने दावा किया कि अगर जेन-जी आंदोलन हुआ तो भाजपा उसका समर्थन करेगी और परिवारवादी, भ्रष्ट पार्टियों को बाहर निकालने का काम किया जाएगा.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
नवरात्रि के पहले दिन त्रिपुरा में 524 साल पुराने शक्तिपीठ में शीश झुकाएंगे पीएम मोदी, विकास के बाद बदला स्वरूप
मोदी का उत्तराधिकारी कौन? सर्वे में जनता ने दिया ये जवाब!
ChatGPT Helps To Win Lottery: गजब हो गया, अमेरिका की महिला ने चैटजीपीटी की मदद से जीत ली 1.32 करोड़ की लॉटरी!
अमेरिका में H-1B Visa के नए नियम आज से लागू, व्हाइट हाउस ने दी सफाई
विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार से निकासी जारी, सितंबर में 7,945 करोड़ रुपये का नुकसान