धनबाद, 9 अक्टूबर . स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइड ग्रेजुएट लेवल की ऑनलाइन परीक्षा में सिस्टम हैक कर नकल कराने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद Police ने धनबाद स्थित परीक्षा केंद्र के संचालक मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी (मुख्यालय-1) शंकर कामति ने Thursday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी ने नकल कराने के इस साइबर स्कैम में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
एसएससी (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) की यह परीक्षा 26 सितंबर को हुई थी. परीक्षा की तीसरी पाली के दौरान Patna निवासी अभ्यर्थी आईके गुजराल संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा गया था.
परीक्षा ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी महादेव गोराई ने देखा कि परीक्षार्थी माउस पकड़े बैठा था, लेकिन कंप्यूटर पर उत्तर अपने आप टिक हो रहे थे. सूचना पर Police मौके पर पहुंची और अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जांच में खुलासा हुआ कि परीक्षा केंद्र के सिस्टम को हैक कर रिमोट कंट्रोल के जरिए बाहर से परीक्षा दी जा रही थी.
गिरफ्तार अभ्यर्थी ने पूछताछ में बताया कि पूरे खेल की रूपरेखा Patna में तैयार की गई थी. उसने Patna निवासी रौशन कुमार, सचिन कुमार और एजुकीटी करियर टेक्नोलॉजीज कंपनी के कर्मचारी राक्सन रहमान का नाम लिया, जिन्होंने तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई थी.
इसी सिलसिले में धनबाद Police ने केंद्र संचालक मृत्युंजय कुमार को Wednesday रात गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि परीक्षा के दौरान तकनीकी सहयोग देकर उसने नकल कराने में मदद की थी.
Police का कहना है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जो ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़ा कराने का साइबर गिरोह चला रहे हैं. डीएसपी शंकर कामति ने बताया कि फर्जीवाड़े में प्रयुक्त डिवाइस और सॉफ्टवेयर की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है.
Police ने सभी नामजदों के कॉल डिटेल और डिजिटल संपर्कों की भी जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी ऋत्विक श्रीवास्तव मामले की जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. Police के अनुसार, जांच में अब तक यह स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा केंद्र के कंप्यूटर सिस्टम को बाहरी सहायता से रिमोट एक्सेस किया गया था. धनबाद Police ने इस संबंध में एसएससी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को जानकारी भेज दी है.
–
एसएनसी/एसके
You may also like
रूस अजरबैजानी विमान की दुर्घटना में हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने को तैयार : पुतिन
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ आज, निर्जला उपवास शुरू, जाने शुभ मुहूर्त और पूजा सामग्री
क्या खड़ी कार में पी सकते हैं शराब` पीने वालों को पता होना चाहिए ये नियम
फिलीपींस में 'जलजला'! धरती कांपी, इमारतें हिलीं और अब समुद्र से उठ रही हैं लहरें, सुनामी की चेतावनी
Goldman Sachs की हिस्सेदारी वाले इंफ्रा स्टॉक पर निवेशकों की नज़र, कंपनी को मिला ₹576 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट