नोएडा, 22 सितंबर . राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस पूरे हफ्ते मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा रहेगा.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अधिकतर दिनों में आसमान साफ से लेकर आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा. हालांकि, लोगों को बारिश का इंतजार इस हफ्ते भी निराश ही करेगा, क्योंकि फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं.
पूर्वानुमान के अनुसार, 24 सितंबर तक आसमान साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
वहीं, नमी की मात्रा (ह्यूमिडिटी) सुबह के समय 70 से 75 प्रतिशत और शाम को 50 से 60 प्रतिशत के बीच बनी रहेगी. इसके चलते सुबह और रात के वक्त उमस ज्यादा महसूस होगी.
25 और 26 सितंबर को भी मौसम विभाग ने साफ आसमान और गर्मी का अनुमान जताया है. इन दोनों दिनों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हवा में नमी का स्तर सुबह और शाम के समय 70 और 50 प्रतिशत तक रहने से लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
27 सितंबर को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. इस दिन आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. नमी की मात्रा भी इस दिन बढ़कर सुबह में 80 प्रतिशत और शाम को 55 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना बहुत कम है. दिन में धूप खिली रहेगी और उमस लोगों को ज्यादा परेशान करेगी. साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से चिंता का विषय है.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
कामुक मां की घिनौनी हरकतें: 'काश` तुम 18 साल के होते' गर्दन पर किया Kiss कपड़े उतारे और…
Bihar Election 2025: अगले सप्ताह पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर सकते हैं पीएम मोदी
मछुआ समाज के जीवन स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहें पीएम माेदी : डा0 संजय निषाद
अगर सड़क पर दिखे ये 5` चीजें तो भूलकर भी न करें पार वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ
टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड... सिर्फ पाकिस्तान को हराया ही नहीं ये बड़ा कारनामा भी कर दिया, आस-पास भी नहीं दूसरी टीमें