Patna, 25 सितंबर . लद्दाख में Wednesday को हुए हिंसक प्रदर्शन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में आगजनी की घटना ने देश की सियासत को गरमा दिया है. इस घटना को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है.
भाजपा ने इस हिंसा के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया, जबकि कांग्रेस ने इसे गैर-Political प्रदर्शन करार देते हुए केंद्र Government पर निशाना साधा है.
कांग्रेस सांसद सैय्यद नसीर हुसैन ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि यह प्रदर्शन गैर-Political था और लद्दाख के लोग अपनी जायज मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे थे.
उन्होंने कहा, “लद्दाख के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के तहत विशेष अधिकारों की मांग कर रहे थे. वे समानता और अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. हिंसा का हम समर्थन नहीं करते, लेकिन केंद्र Government को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत कर मसले का हल निकालना चाहिए.”
हुसैन ने केंद्र Government की नीतियों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि देश में युवाओं का आक्रोश बढ़ रहा है और हालात चिंताजनक हैं.
उन्होंने नेपाल जैसे हालात की आशंका को खारिज करते हुए कहा, “लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना गलत नहीं है, लेकिन केंद्र Government को देश के गंभीर हालात पर ध्यान देना चाहिए.”
उन्होंने केंद्र के ‘2 करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष’ के वादे को कोरा जुमला करार दिया और कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है, गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है, आर्थिक गतिविधियां ठप हैं, और कृषि उत्पादन और निर्यात में कमी आई है.
कांग्रेस सांसद ने केंद्र Government से इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने और सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की.
उन्होंने कहा, “लद्दाख की मांगों को अनसुना करना ठीक नहीं है. लद्दाख का यह मसला केंद्र Government के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है. यदि समय रहते इसका समाधान नहीं किया गया तो यह अन्य क्षेत्रों में भी असंतोष को बढ़ावा दे सकता है. केंद्र को वहां के लोगों के साथ संवाद स्थापित करना चाहिए. इसके साथ ही, देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए ठोस नीतियां बनानी चाहिए.”
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
अजमेर में भीड़ के बीच फंसे 'हनुमान', 'राम' को आयोजकों ने गोद में उठाकर सुरक्षित निकाला
Shocking: खौफानाक! बहू ने सास के बाल घसीटकर पीटा, गला दबाया, बेहरमी से मारा; VIDEO वायरल
बाइक्स से आगे निकले स्कूटर्स, सितंबर में हीरो मोटोकॉर्प की सेल हुई तगड़ी, सीधे हुई 8% ग्रोथ
नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाना सरकार का संकल्प : मुख्यमंत्री याेगी
दिल्ली के महापौर ने संपत्तिकर निपटान योजना का लाभ उठाने की अपील की