नई दिल्ली,12 मई . भारत-पाक के सीजफायर के बाद सोमवार को दोपहर 12 बजे होने वाली दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस की बातचीत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि क्या बातचीत होगी हमें नहीं पता है. लेकिन, जिस तरह से सीजफायर की घोषणा हुई है. मुझे लगता है कि इसका लंबा हल निकलना चाहिए.
सोमवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता है. वहां आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. सवाल यह है कि सीजफायर के बाद क्या पाकिस्तान सुधरेगा? क्योंकि, पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि वह सुधर नहीं सकता है. डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस की बातचीत से क्या निकलकर आता है, यह भी हमें देखना होगा.
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से हमने पाकिस्तान का नुकसान किया है, पाकिस्तान को भी यह बात समझ में आ गई है कि वह भारत के सामने नहीं टिक सकता है. अगर भारत को टारगेट किया गया तो उसे बराबर जवाब मिलेगा. सीजफायर से पाकिस्तान को यकीनन एक राहत तो जरूर मिली है. उन्होंने कहा कि सीजफायर का असर क्या रहता है, वह हमें आने वाले छह महीनों में पता चल जाएगा.
रविवार को सेना की प्रेस वार्ता पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हमारी सेना की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को नुकसान हुआ है. लेकिन, सीजफायर से क्या पाकिस्तान संभल जाएगा, यह बात भी काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि, आज हमारे सेना के पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा है. पाकिस्तान को भी यह समझ आ गया है कि अगर उसने कोई नापाक हरकत की, तो उसे करारा जवाब मिलेगा.
भारतीय सेना के महानिदेशक सैन्य संचालन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की ओर से की गई कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना को भारी नुकसान हुआ है. इसमें उसके 35 से 40 सैनिकों की मौत हुई है. इस ऑपरेशन को 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान की आक्रामकता के जवाब में अंजाम दिया गया था. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को एक स्पष्ट सैन्य उद्देश्य के तहत अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा, “हमारा मकसद सिर्फ आतंकवादियों और उनके बुनियादी ढांचों को निशाना बनाना था. हमने पाकिस्तान के किसी भी नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया और यह सटीकता के साथ हासिल किया गया.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
फरीदाबाद : तांत्रिक के कहने पर महिला ने बच्चे को नहर में फेंका
विहिप के केंद्रीय महामंत्री 13 को पहुंचेंगे रांची, कई बैठकों में होंगे शामिल
दून पुलिस ने पकड़े 60 संदिग्ध, थाने में पूछताछ
India-Pakistan ceasefire: गुजरात के 8 एयरपोर्ट तुरंत फिर से शुरू, भुज से राजकोट तक उड़ानें बहाल
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, रोहित और विराट के बाद मोहम्मद शमी भी संन्यास की ओर