करनाल, 19 अक्टूबर . कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में Haryana में ‘सद्भाव यात्रा’ निकाली जा रही है. इसको लेकर कार्यकताओं में काफी उत्साह है. इसी क्रम में पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
उन्होंने कहा कि बृजेंद्र सिंह समाज में भाईचारा और सद्भाव बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कमजोर किया है.
पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बृजेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. यह यात्रा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और प्रत्येक क्षेत्र में दो दिन का समय लेगी.
उन्होंने बताया कि जब वह यात्रा में शामिल हुए थे, तब लोगों में जबरदस्त ऊर्जा और जोश देखने को मिला. गोगी ने कहा कि बृजेंद्र सिंह को पहले अफसर के रूप में जानते थे, लेकिन अब वे भीषण गर्मी में भी जनता के साथ कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं.
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है, पर सभी नेताओं को यात्रा के लिए संदेश भेजा गया था. गोगी ने स्पष्ट किया कि पार्टी में किसी तरह की ग्रुपबाजी नहीं है. उन्होंने कहा कि बृजेंद्र सिंह समाज में भाईचारा और सद्भाव बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे भाजपा और आरएसएस ने पिछले 11 वर्षों में कमजोर किया है.
हाल ही में आईपीएस अधिकारी और एएसआई की आत्महत्या के मामले में Union Minister मनोहर लाल की टिप्पणी पर गोगी ने कहा कि अन्याय देखकर चुप रहना भी जुल्म है और यदि Government सच्ची है तो Supreme court के जज की निगरानी में जांच कराए. बीजेपी विपक्ष में थी और क्या-क्या नहीं बोली है. भाजपा अंग्रेजी सिस्टम पर चल रही है, उसी मानसिकता से राज चलाना चाहती है.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
जबलपुरः दीपोत्सव के पूर्व सड़कों पर दूध शाकाहार नहीं है के पोस्टर लगाकर माहौल बिगड़ने की कोशिश, तीन युवक हिरासत में
रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से एक की मौत
मप्रः अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान करने के निर्देश
बिरसा मुंडा खेल मैदान में हरी घास और बाउंड्रीवॉल का कराए निर्माण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
राजस्थान में एक और अग्निकांड! सिलेंडर फटने से गिरा दो मंजिला मकान, एक शख़्स की मौत, दूसरा घायल