पटना, 17 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी कांस्टीट्यूशन क्लब के सचिव पद पर ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार बिहार पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार आगमन पर अपने स्वागत पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “बिहार के लोग हर चीज का जश्न शानदार तरीके से मनाते हैं. इनमें से कुछ लोगों को शायद कांस्टीट्यूशन क्लब के बारे में अधिक जानकारी नहीं होगी. कांस्टीट्यूशन क्लब का चुनाव राजनीतिक मित्रों के बीच का एक चुनाव था, सांसदों के बीच के इस चुनाव में सभी पार्टी के लोग लड़ रहे थे.”
उन्होंने कहा, “चुनाव में सभी राजनीतिक दलों और बड़े नेताओं की भागीदारी थी. बहुत ही खूबसूरत माहौल में कांस्टिट्यूशन क्लब ने एक ऐसा मंच दिया है कि सभी राजनीतिक दल एक साथ होकर कुछ निर्णय ले सकते हैं, जो लोकतंत्र की जीत है. इस चुनाव में हमारे वरिष्ठ अमित शाह और जेपी नड्डा भी आए. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कम से कम चार राज्यों के गवर्नर भी वोट देने आए. सैकड़ों की संख्या में वर्तमान सांसद आए. शायद ऐसा चुनाव दिल्ली में कभी देखा नहीं गया था. सभी ने हमारे 20 साल के कार्यकाल का समर्थन किया, जो मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है.”
रूडी ने एसआईआर को लेकर Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की आगामी यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मेरा सभी राजनीतिक पार्टियों के मित्रों से यही संवाद है कि जो मतदाता छूटे हैं, उन्हें सूची में जुड़वाने का प्रयास करना चाहिए. गांव-गांव में घूमकर मतदाताओं को जुड़वाने का प्रयास करना चाहिए. ‘एसआईआर’ के दौरान गांव में मतदाता ढूंढना और उन्हें जुड़वाना अधिक महत्वपूर्ण है, न कि सड़क पर यात्रा करना.”
–
एससीएच/एएस
You may also like
चाय के लिए इतना पागल था ये एक्टर कि शूटिंगˈ के बीच सेट पर ही बंधवा दी 5 भैंसें. जानिए कौन है ये दूध-प्रेमी सितारा
एक विधवा बहू ने अपनी सास को बताया वह तीनˈ माह के गर्भ से है. हंगामे के बाद बहु ने समाज के मुँह पर मारा ऐसा तमाचा की देखते रह गए गांव वाले
चुनाव आयोग क्या 'वोट चोरी और एसआईआर' के मुद्दे पर इन 4 सवालों के जवाब दे पाया
बवोट चोरी का सपना पूरा नहीं होने देंगे : राहुल
'वोटर अधिकार यात्रा' सत्ता पाने के लिए नहीं, लोकतंत्र बचाने के लिए है : मुकुल वासनिक