Top News
Next Story
Newszop

सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, आईटी और फार्मा सेक्टर में हो रही खरीदारी

Send Push

मुंबई, 22 अक्टूबर . भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर खुला. शुरुआती कारोबार में आईटी और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 239.33 अंक चढ़कर 81,390.60 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 72.95 अंक चढ़कर 24,854.05 पर पहुंच गया.

हालांकि, बाजार का रुख नकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 679 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1668 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

निफ्टी बैंक 229.40 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,192.10 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 193.25 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 57,484.45 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 80.30 अंक या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 18,717.10 पर था.

सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, पावरग्रिड इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे. वहीं, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे.

निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स, मारुति, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहे. वहीं, एसबीआई लाइफ, श्री राम फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई सबसे ज्यादा नुकसान में रहे.

एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. वहीं, जकार्ता, बैंकॉक और जापान के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था.

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, जब बाजार मूल्यांकन ऊंचे स्तर पर होता है तो कुछ ट्रिगर्स सुधार का कारण बनते हैं, जिससे मूल्यांकन उचित और दीर्घकालिक औसत के अनुरूप हो जाता है.

एनएसडीएल के अनुसार, इस बार गिरावट की वजह एफआईआई द्वारा लगातार बिकवाली है, जो 21 अक्टूबर तक 88244 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. बाजार की धारणा नकारात्मक बनी हुई है, इसलिए तेज और निरंतर सुधार मुश्किल लग रहा है, हालांकि कभी भी उछाल आ सकता है. मौजूदा बाजार सेटिंग में वित्तीय स्थिति अपेक्षाकृत लचीली रहेगी.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 21 अक्टूबर को 2,261 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3,225 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

एसकेटी/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now