पलवल, 4 अक्टूबर . Haryana की पलवल Police ने “होगा हर अपराधी का हिसाब” अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है.
सीआईए पलवल की टीम ने Friday तड़के मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाशों, जसवंत उर्फ तोता और दिनेश उर्फ बलिया को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस का खोल (खोखा), और एक काली हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई. दोनों पर हत्या के प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं, और जसवंत कई मामलों में Police की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी है.
Police प्रवक्ता के मुताबिक, एसपी पलवल वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में अपराध नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में सीआईए पलवल प्रभारी पीएसआई दीपक की टीम ने यह कार्रवाई की. घटना रात करीब 1:30 बजे शुरू हुई, जब टीम आगरा चौक पलवल में गश्त कर रही थी. तभी मुखबिर ने सूचना दी कि जसवंत (शमशाबाद निवासी) और दिनेश (प्रकाश कॉलोनी निवासी) कुशलीपुर फ्लाईओवर के नीचे अवैध हथियारों के साथ बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. दोनों लंबे समय से फरार थे और कई अपराधों में शामिल हैं.
सूचना मिलते ही पीएसआई दीपक ने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी. Police की गाड़ी देखते ही बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव रहराना की ओर भागे. पीछा करने के दौरान जसवंत ने पीछे से कट्टा निकालकर Police गाड़ी पर गोली चला दी, जो बंपर पर लगी. जवाबी कार्रवाई में Police ने हवाई फायरिंग कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन जसवंत ने फिर गोली चलाई. आत्मरक्षा में Police ने जसवंत के पैर में गोली मारी, जिससे वह गिर गया. इस दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई और दिनेश भी चोटिल हो गया. Police ने दोनों को तुरंत काबू में कर लिया.
जसवंत के दाहिने पैर के घुटने में गोली लगी, जबकि दिनेश के बाएं पैर में चोट आई. दोनों को इलाज के लिए Governmentी अस्पताल पलवल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर है. तलाशी में जसवंत के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस का खोल मिला. मुठभेड़ की घटना पर थाना कैंप पलवल में अलग से मामला दर्ज किया गया है.
Police के अनुसार, दोनों बदमाशों के खिलाफ फरीदाबाद और पलवल के विभिन्न थानों में छह से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या का प्रयास, छेड़छाड़ और अवैध हथियार रखने जैसे अपराध शामिल हैं. जसवंत कई मामलों में कोर्ट से फरार घोषित अपराधी है. Police ने Governmentी काम में बाधा, जानलेवा हमला और अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसआई दीपक ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसने की दिशा में एक कदम है. एसपी वरुण सिंगला ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. Police अब इस मामले की जांच कर रही है ताकि इनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
–
एसएचके/जीकेटी
You may also like
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप