लखनऊ, 20 अप्रैल . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण को प्राथमिकता देते हुए योजनाएं लागू कर रही है. इसी क्रम में मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत अब राज्य के नौ प्रमुख जिलों में 50-50 की क्षमता वाले ‘सखी निवास’ शुरू किए जाएंगे.
यह पहल विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए है, जो संकट की घड़ी में सामाजिक, कानूनी या पारिवारिक संरक्षण से वंचित हैं. इन ‘सखी निवास’ केंद्रों की स्थापना केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से की जा रही है. इसमें 60 प्रतिशत खर्च का वहन केंद्र सरकार करेगी.
आगामी वित्त वर्ष में राजधानी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में ‘सखी निवास’ की शुरुआत होगी. इन सभी जिलों का चयन जनसंख्या, शहरीकरण और महिला संबंधित मामलों की संख्या को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
इसका मुख्य उद्देश्य संकटग्रस्त महिलाओं को सुरक्षित और संरक्षित वातावरण प्रदान करना है. इन आवासीय केंद्रों में उन्हें अस्थायी रूप से रहने, भोजन, वस्त्र और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी. यह व्यवस्था उन्हें नई शुरुआत करने के लिए मानसिक, सामाजिक और व्यावसायिक रूप से तैयार करेगी.
‘सखी निवास’ सिर्फ रुकने की जगह नहीं, बल्कि पुनर्वास और आत्मनिर्भरता की ओर पहला कदम भी होगा. यहां निवास करने वाली महिलाओं को आवश्यकतानुसार काउंसलिंग, कानूनी सहायता और कौशल प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे. इनमें सिलाई-कढ़ाई, कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर, हस्तशिल्प जैसे रोजगारपरक प्रशिक्षण शामिल होंगे, जो उन्हें स्वावलंबी बनाएंगे. ‘सखी निवास’ केंद्र मिशन शक्ति योजना की महत्वपूर्ण कड़ी बनकर उभरेंगे.
मिशन शक्ति के माध्यम से पहले ही वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, पुलिस हेल्प डेस्क जैसी व्यवस्थाएं शुरू की जा चुकी हैं, जिन्होंने हजारों महिलाओं को समय पर सहायता पहुंचाई है. अब सखी निवास के जुड़ने से यह नेटवर्क और मजबूत होगा.
–
एसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
जनपदीय ब्लैक बेल्ट टेस्ट में मुरादाबाद के 21 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
जिला आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में आरएसडी एकेडमी ने मारी बाजी
हिन्दू समाज में विघटन होने का कारण सनातनी, आर्यसमाजी, नास्तिक विचारधारा : सुधीर गुप्ता
हिन्दू समाज को संगठित व रक्षा के लिए कार्य करना अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का उद्देश्य : देवेश उपाध्याय
फॉलोअर्स बढ़ाने की सनक में बदमाशों ने युवक को बेल्ट से पीटा, युवक बेहोश