कोलकाता, 14 सितंबर . Police ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आदिवासी छात्रा की 12 सितंबर को रहस्यमय हालात में मौत के मामले में Sunday को उसके मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया.
Police ने मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के बाद उसे मालदा जिले से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान उज्ज्वल सोरेन के रूप में हुई है. वह मूल रूप से पुरुलिया जिले का रहने वाला है. Police अधिकारियों ने उससे पूछताछ की है.
मालदा जिले के एक वरिष्ठ Police अधिकारी ने कहा, “हमने छात्रा की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उज्ज्वल सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. हमने उसके मोबाइल फोन के टावर लोकेशन के जरिये उसका पता लगाया. हम घटना के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए उससे पूछताछ कर रहे हैं.”
Police के मुताबिक छात्रा की मौत Friday दोपहर को हुई, जब वह अपने मंगेतर और मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डॉक्टर उज्ज्वल सोरेन के साथ मालदा में थी.
छात्रा दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट की मूल निवासी थी, जहां उसके माता-पिता रहते हैं. Saturday दोपहर पीड़िता के माता-पिता ने दावा किया कि उनकी बेटी की मौत अप्राकृतिक थी. उसकी मां ने आरोप लगाया कि कि उसकी बेटी का मंगेतर ही उसकी मौत के लिए जिम्मेदार है. दोनों के बीच अंतरंग संबंध थे लेकिन वह उसकी बेटी से शादी नहीं करना चाहता था.
मालदा जिले के इंग्लिश बाजार थाना Police ने छात्रा की अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
पीड़िता की मां ने स्थानीय मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा था कि उसकी बेटी का मालदा मेडिकल के जूनियर डॉक्टर के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लगभग चार दिन पहले उसकी बेटी मंगेतर के साथ मामला सुलझाने के लिए मालदा गई थी.
उसने मालदा शहर में एक होटल का कमरा भी किराए पर लिया था. इसी होटल के कमरे में छात्र मृत पाई गई. पीड़िता की मौत की सूचना मिलने के बाद से आरोपी सोरेन फरार था.
–
वीसी
You may also like
(अपडेट)अयोध्या में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवार संग उतारी प्रभु श्रीरामलला की आरती
पूर्व पीएम ओली ने सुशीला सरकार को दी खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती
जब पत्नी में दिखने लगे ऐसे लक्षण तो` पति की बर्बादी तय है जानिये क्या है
Health Tips: रोजाना खाना शुरू कर दें दो केले, सेहत को मिलेंगे ये गजब के फायदें
क्वालकॉम इंडिया भारत के डिजिटल भविष्य को आकार देने में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका