वाराणसी, 29 अगस्त . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की दुर्लभ पांडुलिपियों का संरक्षण एक सराहनीय कार्य है और इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव सहयोग देगी.
Chief Minister के वाराणसी स्थित एक परिसर में तीसरी बार आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा किए गए स्वागत के बाद दुर्लभ पांडुलिपियों की संरक्षण प्रगति की समीक्षा की.
उन्होंने संरक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को इस काम में गति लाने के निर्देश दिए.
इसके साथ ही Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने शहर की महत्वाकांक्षी रोपवे परियोजना का भी निरीक्षण किया. यह परियोजना विश्व की तीसरी और भारत की पहली सार्वजनिक परिवहन रोपवे प्रणाली है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रोपवे के शेष कार्यों को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए.
यह रोपवे परियोजना करीब 645 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है. इसमें लगभग 220 ट्रॉली कारें होंगी, जिनमें प्रत्येक में 10 यात्री बैठ सकेंगे. यह ट्रॉली कारें 45 मीटर की ऊंचाई पर चलेंगी और शहरवासियों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक सुविधाजनक और आकर्षक साधन साबित होंगी.
इस बहुमुखी रोपवे प्रणाली से यात्रियों और माल दोनों का परिवहन संभव होगा, जिससे वाराणसी में ट्रैफिक की भीड़ को कम करने में भी मदद मिलेगी.
Chief Minister ने बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे परिवारों से भी मुलाकात की. उन्होंने मौके पर राहत सामग्री वितरित की और बच्चों को चॉकलेट भी दिए. Chief Minister के हाथों से चॉकलेट पाकर बच्चे खुश होकर हंस पड़े.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
इसराइली सेना ने बताया- ग़ज़ा से एक और बंधक का शव मिला
महिलाओं के पायल पहनने के पीछे भी छुपा है गहरा राज़ जिसे हर कोई नहीं जनता`
इस दिग्गज क्रिकेटर पर लगा डकैती का आरोप, 2 बार खेल चुका है T20 World Cup
पूर्व विधायक होने के नाते जगदीप धनखड़ ने रखी ये मांग, जानिए क्या पूरी करेगी सरकार ?
सरकार ने निजी भूमि के अधिग्रहण के लिए म्यूटेशन पोर्टल विकसित करने की पहल की