Top News
Next Story
Newszop

सीएम योगी ने एआई सैट्स के सीएसआर से बने स्मार्ट प्राइमरी स्कूल का किया उद्धाटन

Send Push

महराजगंज, 25 अक्टूबर . महाराजगंज दौरे पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौक बाजार में सीएसआर फंड से बने दो प्राइमरी स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन किया. साथ ही बच्चों से मुलाकात कर टॉफी, बैग और मिठाइयां बांटीं. इसके बाद सीएम परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों को फल और टॉफी दी.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के परिषदीय स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए निजी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित लोगों से आह्वान किया था. एयर इंडिया सैट्स भारत ने सीएसआर के तहत दो प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए चयनित किया. इसमें प्राथमिक विद्यालय चौक और कम्पोजिट स्कूल सोनाड़ी देवी खास शामिल हैं.

एयर इंडिया सैट्स के सीईओ संजय गुप्ता ने बताया कि कायाकल्प परियोजना के जरिये दोनों स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों के रूप में पूरी तरह से पुनर्निर्मित किया गया. इसके नवीनीकरण में बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण, स्मार्ट कक्षाएं बनाना, एक पुस्तकालय, रसोई, लंच रूम, खेल का मैदान, खेल सुविधाएं, जल आपूर्ति, स्वच्छ शौचालय, दीवार पेंटिंग, नया फर्नीचर, विद्युतीकरण, वृक्षारोपण, स्मार्ट लाइटिंग, विट्रिफाइड टाइल फ़्लोरिंग और सौर प्रणाली स्थापित करना शामिल है. संस्थान 45 लाख रुपये की लागत से दोनों स्कूलों को स्मार्ट बनाया.

बता दें कि सीएसआर प्रोग्राम के तहत एयर इंडिया सैट्स भारत में वंचित बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है. सीएसआर प्रोग्राम के तहत गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान दिया जा रहा है. इसमें ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्मार्ट स्कूल का ढांचा खड़ा करना, खेल के माध्यम से सीखने को प्रोत्साहित करना, खेल सुविधाओं का निर्माण करना, पुस्तकालयों की स्थापना करना, छात्रों के लिए स्वच्छ, स्वास्थ्यकर शौचालय सुनिश्चित करना, स्कूल की सीमाओं को सुरक्षित करना, दीवारों पर प्रेरणादायक उद्धरण लिखना और व्यक्तित्व विकास और ज्ञान वृद्धि पर कार्य करना शामिल है.

विकेटी/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now