गुवाहाटी, 10 अक्टूबर . महिला वनडे विश्व कप के India में होने वाले मैचों के आयोजन स्थलों में से एक गुवाहाटी स्थित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम भी है. गुवाहाटी में पहली बार आईसीसी विश्व कप के मैच हो रहे हैं. अब तक इस मैदान पर खेले गए मैचों में स्पिनर्स का दबदबा रहा है.
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 30 सितंबर को India और श्रीलंका के बीच हुए मैच से विश्व कप की शुरुआत हुई थी. 3 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड, 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच और 10 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया. इन 4 मैचों में कुल 63 विकेट गिरे हैं. 63 विकेटों में 41 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं. यह आंकड़ा इस बात को स्पष्ट करने के लिए काफी है कि बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम स्पिनर्स के लिए स्वर्ग बनकर उभरा है.
10 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में भी स्पिनर्स का दबदबा रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए थे. बांग्लादेश की टीम 39.5 ओवर में 127 रन पर सिमट गई और 100 रन से मैच हार गई. बांग्लादेश की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज राबिया खातून रहीं. राबिया ने 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से भी स्पिनर्स ने 2 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इस विश्व कप का आखिरी मैच था. हालांकि, India के अन्य आयोजन स्थल और कोलंबो, जो श्रीलंका का एकमात्र आयोजन स्थल है, भी स्पिनरों के अनुकूल हैं.
टूर्नामेंट के टॉप 5 गेंदबाजों में तीन गेंदबाज स्पिनर हैं. India की दीप्ति शर्मा ने 3 मैच में 7, दक्षिण अफ्रीका की मल्बा ने 3 मैच में 6, और India की स्नेह राणा ने 3 मैच में 6 विकेट लिए हैं.
–
पीएके
You may also like
मुझे नहीं लगता मैं इसे कभी भूल पाऊंगा...वेस्टइंडीज पर दबदबा बनाने के बावजूद खुश क्यों नहीं हैं गौतम गंभीर?
खेलः भारत के 518 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4 और कास्पारोव ने आनंद को 13-11 से हराया
शिलाजीत नहीं ये एक लकड़ी देगी घोड़े जितनी` ताकत, एक ही बार में पत्नी हो जाएगी खुश
बिहार चुनाव 2025: मोरवा में राजद और जदयू लहराएंगे परचम या 'रोजगार' की बिसात पर पलटेगी बाजी?
Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या मित्तल से लेकर नीलम तक की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम, जब सलमान खान पूछेंगे तीखे सवाल