पुणे, 11 अक्टूबर . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने Maharashtra Government और केंद्र Government की नीतियों और कार्यशैली पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
मंत्री बाबासाहेब पाटिल की ओर से किसानों को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर उन्होंने नाराजगी जताई. सुप्रिया सुले ने कहा, “यह अत्यंत दुखद और शर्मनाक है कि Government के मंत्री किसानों का मजाक उड़ा रहे हैं. किसान पहले ही कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और ऐसे में मंत्रियों की असंवेदनशीलता निंदनीय है.”
उन्होंने आगे कहा, “Maharashtra Government की कार्यशैली समझ से परे है. देश और Maharashtra में बहुत से सभ्य लोग हैं, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि Maharashtra Government को क्या हो गया है. मैं इस असंवेदनशीलता की कड़ी निंदा करती हूं.”
सुप्रिया सुले ने जोर देकर कहा कि Government को किसानों की पीड़ा को समझना चाहिए और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करना चाहिए.
हिंजवडी में हाल ही में हुए दो सड़क हादसों पर बोलते हुए सुप्रिया सुले ने Government की उदासीनता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “मैं हर दो हफ्ते में हिंजवडी की स्थिति की समीक्षा करती हूं. मैंने पहले भी कहा था कि Government इस मामले में गंभीर नहीं है. इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, लेकिन हिंजवडी में कोई सुधार नहीं हुआ.”
सुप्रिया सुले ने सिरप के कारण बच्चों की मौतों के मामले को भी गंभीरता से उठाया. उन्होंने कहा, “मैंने पहले दिन ही कहा था कि केंद्र और Maharashtra Government को इस मामले की विस्तृत जांच करनी चाहिए. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”
पुणे के वारजे गोकुल नगर पठार वसाहत में पानी की समस्या को लेकर सुप्रिया सुले ने स्थानीय स्तर पर सक्रियता दिखाई. वह खुद इस क्षेत्र में पहुंचीं और वहां की स्थिति का जायजा लिया.
उन्होंने बताया, “यहां पानी के कनेक्शन का काम शुरू हो चुका है और जल्द ही ड्रेनेज का काम भी शुरू होगा. ड्रेनेज कार्य पूरा होने के बाद सड़क निर्माण भी किया जाएगा.”
उन्होंने कहा, “कई दिनों बाद लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक पानी मिलना शुरू हुआ है. यह देखकर मुझे खुशी हो रही है.”
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
PAK vs SA: अर्श से फर्श पर गिरी पाकिस्तानी टीम, दो ही गेंद में हो गया खेल, पर्ची प्लेयर का सपना भी टूटा
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली` में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान
रजा मुराद ने याद किए अपने यादगार किरदार, फैंस ने की तारीफ
IPL 2026: डेविड मिलर को रिलीज कर LSG इन तीन सितारों पर लगा सकती है बड़ा दांव
दुर्गापुर गैंगरेप मामला: ममता बनर्जी बोलीं, “लड़कियों को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए”