Patna, 30 अक्टूबर . बिहार भाजपा ने Thursday को Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर Prime Minister मोदी के खिलाफ सार्वजनिक चुनाव रैली के दौरान अपमानजनक, व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की.
बिहार भाजपा इलेक्शन कमीशन को-आर्डिनेशन विभाग के संयोजक विंध्याचल राय ने मुख्य चुनाव अधिकारी, बिहार को दिए गए एक आवेदन पत्र में कहा कि संसद सदस्य और Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर को बिहार के मुजफ्फरपुर और दरभंगा में आयोजित चुनावी रैली के दौरान Prime Minister मोदी के खिलाफ अत्यधिक अपमानजनक, अभद्र और व्यक्तिगत टिप्पणी की थी.
उन्होंने आवेदन में लिखा कि यह बयान न सिर्फ Prime Minister पद के प्रति घोर अनादरपूर्ण है, बल्कि शालीनता और लोकतांत्रिक संवाद की सभी सीमाओं को भी लांघता है. ऐसी टिप्पणियां व्यक्तिगत, उपहासपूर्ण और India के सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा का अपमान करने के इरादे से की गई हैं.
उन्होंने आगे कहा कि India निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के सामान्य आचरण प्रावधानों के अनुसार राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान Prime Minister के व्यक्तिगत चरित्र और गरिमा पर सीधा हमला है और इसका सार्वजनिक नीति या प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है. यह व्यक्तिगत निंदा के समान है और आदर्श आचार संहिता की भावना का उल्लंघन करता है.
उन्होंने आवेदन पत्र के अंत में चुनाव आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ तत्काल और अनुकरणीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. चुनाव आयोग से यह भी मांग की गई है कि राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और उन्हें बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश दिया जाए. लोकतांत्रिक और चुनावी शिष्टाचार की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उन्हें एक निश्चित अवधि के लिए चुनाव प्रचार करने पर भी रोक लगाई जाए.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
 - गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले अभिषेक शर्मा की कितनी है नेटवर्थ? इतने करोड़ के हैं मालिक
 - CA Result 2025 Date Tentative: सीए का रिजल्ट कब आएगा? ICAI ने बता दी संभावित डेट, जानिए कैसे करेंगे चेक
 - वापसी मैच ही बुरी तरह फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए आउट, 28 साल के अनजान खिलाड़ी ने किया आउट
 - हिंद महासागर में चीन की हर गतिविधि पर भारत की नजर, दुश्मन को देंगे कड़ा जवाब
 - झारखंड के आईपीएस अधिकारी अमोल होमकर और माइकल राज सहित 14 अन्य को केंद्रीय गृह मंत्रालय दक्षता पदक




