पुडुचेरी, 1 सितंबर . बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान Prime Minister Narendra Modi पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ रहा है. देश के कई राज्यों में भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इसी क्रम में पुडुचेरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली और कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की.
Prime Minister Narendra Modi पर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की निंदा करते हुए पुडुचेरी में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रदेश अध्यक्ष रामलिंगम के नेतृत्व में एक हजार से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली और कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की.
Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई. भाजपा ने इस मार्च के दौरान Prime Minister Narendra Modi पर उनके बारे में बुरा-भला कहने का आरोप लगाया है, जिससे काफी विवाद हुआ है.
पुडुचेरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की.
पुडुचेरी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रामलिंगम के नेतृत्व में मंत्री जनकुमार, विधायक कल्याण सुंदरम, साईं सरवनकुमार, सेल्वम, दीपयंतन और अन्य सहित एक हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी पांचाली से मराईमलाई आदिगल सलाई और अन्ना सलाई होते हुए वैचियाल रोड स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय का घेराव किया.
इस दौरान, पुलिस ने उन्हें अन्ना सलाई-अंबालाथदैयार मठम रोड जंक्शन पर रोक दिया और उन्होंने वहां विरोध प्रदर्शन जारी रखा. इस दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारे लगाए और राहुल गांधी की तस्वीर पर चप्पलें फेंकी. इस विरोध प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
पहली` मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान
BMW R 1250 GS: एडवेंचर लुक के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस का दमदार संगम
ब्रेकअप` लेटर: प्रेमी बोला- मेरी गलतियों को बड़ा भाई समझकर माफ कर देना तुम जैसी चालाक लड़की..
चाहे` कितनी भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे
मॉर्निंग की ताजा खबर, 2 सितंबर: भारत में सुखोई Su-57 बनाएगा रूस, बौखलाए ट्रंप, चीन के BRI प्रोजेक्ट का विरोध... पढ़ें अपडेट्स