रांची, 17 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से घुसपैठिए को लेकर दिए बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है. भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव ने बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हम घुसपैठियों को देश से बाहर निकालकर रहेंगे.
से बातचीत में उन्होंने अवैध प्रवासियों को देश के लिए खतरा बताते हुए कहा कि यह मुद्दा हमेशा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एजेंडे में प्रमुख रहा है. उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासी देश की संपत्ति पर जबरन दावा करते हैं और स्थानीय लोगों के हितों को प्रभावित करते हैं. बिहार और Jharkhand जैसे राज्यों में यहां के लोगों के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजनाएं, छात्रवृत्तियां और अन्य लाभ हड़प लिए जाते हैं. इससे जनसांख्यिकी भी बदल रही है.
शाहदेव ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद 50 से अधिक वर्षों तक शासन किया और रोहिंग्या व बांग्लादेशी घुसपैठियों को न केवल आधार कार्ड, बल्कि वोटर कार्ड भी उपलब्ध कराए. तुष्टिकरण की नीति के तहत इन्हें वोट बैंक बनाया गया.
उन्होंने इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब भी भाजपा या अन्य दल घुसपैठियों को हटाने की बात करते हैं, इंडी गठबंधन उनके पक्ष में खड़ा हो जाता है. लेकिन चाहे कोई कुछ भी कहे, हम घुसपैठियों को देश से बाहर निकालकर रहेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मतदाता सूची और एसआईआर को लेकर दिए बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को हटाने के लिए सभी दलों को एकजुट होना चाहिए.
एसआईआर एक सतत प्रक्रिया है, जो आजादी के बाद कई बार चली है. 2003 में भी कांग्रेस के शासनकाल में यह प्रक्रिया चली थी. इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
बिहार विधानसभा चुनाव में Chief Minister के चेहरे को लेकर शाहदेव ने स्पष्ट किया कि यह सही है कि विधायक दल की बैठक में Chief Minister का चेहरा तय होगा, लेकिन बिहार में हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. यह अपने आप में बड़ा संकेत है. अमित शाह ने हमेशा कहा है कि नीतीश कुमार ही नेतृत्व कर रहे हैं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
बिहार चुनाव 2025: मतदान वाले दिन सभी को मिलेगा सवेतन अवकाश, चुनाव आयोग की घोषणा
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के गणित विभाग ने विश्व सांख्यिकी दिवस पर किया कार्यक्रम
हिसार : बेसबाल टीम का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, 15 खिलाडिय़ों ने जीते कांस्य पदक
Mohammed Shami Took 7 Wickets In Ranji Trophy Match : मोहम्मद शमी ने रणजी मैच में सात विकेट लेकर दिखाया दम, फिटनेस पर उठ रहे सवालों पर जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत लगाया विराम
दीवाली की तैयारी में बॉलीवुड सितारे, नीना गुप्ता ने साझा की अपनी योजनाएँ