चंडीगढ़, 6 नवंबर . पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए First Information Report दर्ज कर ली है. जांच एजेंसी ने First Information Report में चार लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें अकील के पिता, मां और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजिया सुल्ताना, अकील की पत्नी और बहन शामिल हैं.
अकील अख्तर की मौत 16 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी. वह पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित अपने घर में रहता था. परिवार के भीतर लंबे समय से तनाव चल रहा था. बताया जा रहा है कि अकील और उसके परिजनों के बीच कई मुद्दों को लेकर गंभीर मतभेद थे.
मामले ने उस समय और तूल पकड़ा, जब 27 अगस्त को अकील अख्तर का एक वीडियो social media पर वायरल हुआ. इस वीडियो में अकील ने दावा किया था कि उसने अपने पिता और पत्नी के बीच संबंध पकड़े हैं.
उन्होंने यह भी कहा था कि उनका पूरा परिवार (जिसमें उनकी मां और बहन भी शामिल हैं) उसे मारने या किसी झूठे मामले में फंसाने की साजिश रच रहा है. वीडियो सामने आने के बाद मामले में नए एंगल जुड़े और Police की शुरुआती जांच पर भी कई सवाल खड़े हुए.
अकील की मौत के बाद पंचकूला के मांसा देवी कॉम्प्लेक्स थाना में 20 अक्टूबर को First Information Report दर्ज की गई थी. बाद में मामले की जटिलता और इससे जुड़े संवेदनशील पहलुओं को देखते हुए Haryana Government ने जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया.
अब सीबीआई ने नया मामला दर्ज करते हुए औपचारिक रूप से मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. एजेंसी ने कहा है कि सभी दस्तावेजों, डिजिटल साक्ष्यों, वायरल वीडियो और परिवार से जुड़े लोगों की भूमिका का गहराई से विश्लेषण किया जाएगा.
यह मामला Political और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर बेहद चर्चित बन चुका है, क्योंकि आरोप हाई प्रोफाइल लोगों समेत परिवार के बाकी सदस्यों पर लगे हैं. सीबीआई अब घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए सभी पहलुओं की जांच करने जा रही है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया शादी की तारीख पर बड़ा खुलासा... वर्ल्ड कप के बाद ये है प्लान, जॉर्जियाना रोड्रिगेज के लिए सरप्राइज?

मुझे माफ करना, इनके साथ और नहीं रह सकती... तेलंगाना की एक महिला ने चींटियों के डर से किया सुसाइड, वजह चौंकाने वाली

मामूली अपराध भी बताएं नहीं तो... बिहार चुनाव के बीच कैंडिडेट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला

'एक्शन थ्रिल का वो लेवल गायब', The Family Man 3 के ट्रेलर के चार डायलॉग पर बजी तालियां, इस कॉमेंट ने बढ़ाई चिंता

वन्दे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ पर टाऊन हाल में किया गया जिलास्तरीय आयोजन




