अयोध्या, 19 अक्टूबर . Sunday शाम को राम नगरी अयोध्या भक्ति और रोशनी से चमक उठी. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने सरयू नदी के किनारे मां सरयू की आरती करके दीपोत्सव-2025 की शुरुआत की. लाखों दीयों से सजी अयोध्या में उन्होंने कहा कि रामभक्तों के बलिदान से रंगी यह नगरी आज दीयों के प्रकाश में नहा रही है. यही नया India है, जो अपनी आस्था, पहचान और विकास के साथ आत्मविश्वास से चमक रहा है.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने सरयू घाट पर मां सरयू की विधिवत पूजन के बाद की आरती की. इस दौरान उनके साथ कई मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इसके बाद राम कथा पार्क पहुंचकर उन्होंने जनता को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि दीपोत्सव का यह 9वां संस्करण उत्तर प्रदेश की नई पहचान है. सीएम योगी ने वहां मौजूद रामभक्तों से स्मार्टफोन की लाइट जलाकर जय श्री राम का उद्घोष करने को कहा, जिससे पूरा पार्क ज्योति से जगमगा उठा.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन Government ने अयोध्या को अपमान से मुक्ति दिलाई है. पहले जो लोग आस्था का मजाक उड़ाते थे, राम भक्तों और कारसेवकों से पटी अयोध्या की गलियों को लहूलुहान करते थे, आज उन्हें 26 लाख 17 हजार से अधिक दीपों की यह रोशनी चुभ रही है. ये दीप स्थानीय प्रजापति और कुम्हार समुदाय के परिश्रम से बने हैं, जो रोजगार का स्रोत भी हैं. लेकिन रामद्रोही इसे पचा नहीं पा रहे.
सीएम योगी ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर पहला दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य उन्हें मिला. रामलला का भव्य मंदिर India की आस्था का सम्मान है, जो एक भारत-श्रेष्ठ India का प्रतीक है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि राम को नहीं मानने वाले, भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले और अयोध्या को लाहुलुहान करने वालों को यह रास नहीं आ रहा है. ये लोग पहले सत्ता में रहकर दीपावली से दूरी बनाते थे, लेकिन सैफई में और कब्रिस्तान की बाउंड्री पर करोड़ों खर्च करते थे. अब वे फिर जातिवाद और विद्वेष के जाल में जनता को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि ऐसे रामद्रोही दीपोत्सव को कैसे पसंद करेंगे.
सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश अंधकार से उजाले की ओर बढ़ रहा है. दीपोत्सव जनता के सहयोग से वैश्विक पहचान बना रहा है. Government बिना रुके, बिना झुके विकास की यात्रा जारी रखेगी. India एक रहेगा तो कोई आस्था का अपमान नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि लाखों श्रद्धालु इस कार्यक्रम के साक्षी बने, जो संतों, अधिकारियों और सलाहकारों की मेहनत का नतीजा है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेशवासियों को दीपोत्सव व दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
–
पीएसके
You may also like
भारतीय महिला रग्बी टीम ने एरेस 2025 में बिखेरी चमक, कप्तान शिखा यादव बोलीं- “मुझे टीम पर गर्व”
विदिशाः खतरे वाले स्थलों पर पटाखा दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई, 12 बच्चे पाए गए कार्यरत
मप्र के झाबुआ में दात्या घाटी पर बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, 3 की मौत और 22 घायल
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर हुआ भव्य दीपदान महोत्सव
काशी में छोटी दिवाली पर राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सौ से अधिक आकाशदीप उड़ाए