नागपुर, 6 नवंबर . Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है, जबकि Maharashtra मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस पार्टी को काफी खराब स्थिति में बताया है.
Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा कथित ‘हाइड्रोजन बम’ का दावा एक छोटे से पटाखे से ज्यादा कुछ नहीं था. मेरा मानना है कि राहुल गांधी अब एक ऐसे एजेंडे पर काम कर रहे हैं जो India में लोकतंत्र के सुचारू संचालन के लिए खतरा है.
Chief Minister फडणवीस ने कहा कि यह एजेंडा उन विदेशी ताकतों के साथ जुड़ा हुआ है जिनका उद्देश्य India के लोकतंत्र और संविधान में जनता के विश्वास को कमजोर करना है.
वहीं, Maharashtra Government में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है.
बिहार चुनाव में Lok Sabha नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की हार पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की टिप्पणी पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि नड्डा ने जो कहा वह पूरी तरह से सही है, क्योंकि मैं राहुल गांधी को 1,000 रुपये की टिप भेजना चाहता था. अगर उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया होता तो मैं इसे उनके द्वारा बताए गए किसी भी खाते में भेज देता.
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इतनी खराब स्थिति में है कि Maharashtra में वे पांचवें स्थान पर भी नहीं आ सकते हैं और बिहार में तो यह और भी बुरा होगा. नड्डा बिल्कुल सही हैं. Maharashtra में लोग हर दिन कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं.
इससे पहले Maharashtra मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम मुद्दों की बात कौन करता है? ये वो लोग करते हैं जो वोटों की हेराफेरी करते हैं. पूरा देश और Maharashtra इसे अच्छी तरह जानते हैं, और वे यह भी जानते हैं कि इसके लिए कौन काम कर रहा है. कांग्रेस पार्टी ने जीवन भर वोट हासिल करने के लिए तरीके अपनाए और अब उद्धव ठाकरे भी उनके साथ शामिल हो गए हैं. मनसे भी इसमें शामिल हो रही है.
–
एमएस/एएस
You may also like

IND vs AUS: तूफानी छक्का मारकर इतरा रहे थे टिम डेविड, शिवम दुबे अगली ही गेंद पर हवा निकाल दी

भोजपुरी ट्रेलर: सूरज और उसकी पत्नी की खुशियों को लगी किसकी बुरी नजर! मां दुर्गा करेंगी शैतानी ताकतों का संहार

'ग्लोबल साउथ मीडिया पार्टनर्स' तंत्र की स्थापना बैठक और 13वें ग्लोबल वीडियो मीडिया फोरम का आयोजन

एक ही परिवार के चार सदस्य खोने का ग़म, खम्हरिया गांव में पसरा मातम

इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर पंजीकरण शुल्क एवं रोड टैक्स में अक्टूबर 2027 तक मिलेगी छूट: दयाशंकर सिंह




