बीजिंग, 21 अप्रैल . चीनी कॉपीराइट संरक्षण केंद्र ने सोमवार को वर्ष 2024 में चीन में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कॉपीराइट के पंजीकरण की विश्लेषण रिपोर्ट जारी की. इसमें कहा गया है कि पिछले साल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कॉपीराइट के पंजीकरण की संख्या में एक नया रिकॉर्ड बना.
आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में चीन में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कॉपीराइट के पंजीकरण की कुल संख्या 28 लाख 27 हजार थी, जो वर्ष 2023 से 3 लाख 30 हजार अधिक है, जिसकी वृद्धि दर 13 प्रतिशत है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि भाषण पहचान, प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण और बुद्धिमान विश्लेषण सॉफ्टवेयर की वृद्धि दर 30 प्रतिशत से अधिक रही. वहीं, बायोमेडिसिन, निम्न-ऊंचाई वाली अर्थव्यवस्था, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और मानव सदृश रोबोट आदि नवोदित व्यवसायों से जुड़े सॉफ्टवेयर की वृद्धि दर 40 फीसदी से ज्यादा है.
इससे जाहिर है कि अग्रणी प्रौद्योगिकी के प्रयोग से संबंधित व्यवसायों का तेज विकास हो रहा है और आर्थिक वृद्धि में नई उम्मीद जगी.
इसके अलावा, विनिर्माण आदि प्रमुख उद्योगों में सॉफ्टवेयर की संख्या में बढ़ोतरी भी अधिक रही. वर्ष 2024 में विनिर्माण, शिक्षा, चिकित्सा, वित्त, परिवहन, सूचना सुरक्षा, बिजली और ई-कॉमर्स से जुड़े सॉफ्टवेयर की संख्या वर्ष 2023 की तुलना में 77 हजार अधिक थी.
सॉफ्टवेयर की कुल मात्रा का अनुपात वर्ष 2023 के 30 प्रतिशत से बढ़कर 32 प्रतिशत तक पहुंचा. उक्त व्यवसायों में विनिर्माण के सॉफ्टवेयर का अनुपात सबसे अधिक है. इससे जाहिर है कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का स्तंभ होने के नाते विनिर्माण क्षेत्र मजबूत लचीलेपन से भरपूर है और डिजिटल अर्थव्यवस्था के युग में महत्वपूर्ण नेतृत्वकारी भूमिका निभाता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
'ट्रंप के साथ टैरिफ डील हुई तो भारी पड़ेगी', चीन की दूसरे देशों को खुली धमकी
आज बन रहा नक्षत्रो का बहुत ख़ास योग ये 4 राशि वाले लोग पाएंगे हर बीमारी और कलेश से छुटकारा
प्रधानमंत्री मोदी आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन करेंगे
क्या रूस-यूक्रेन शांति समझौता अंततः हो पायेगा? राष्ट्रपति ट्रम्प की ओर से सकारात्मक संकेत
जागरण के लिए गया था परिवार, पीछे से बेटा… अचानक वापस आए पिता ने जैसे खोला दरवाजा, नजारा देख उड़े होश ι